देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड के बीता वित्तीय वर्ष-23 काफी शानदार रहा.
इस दौरान कंपनी ने बाजार में कई नए मॉडलों को पेश करने के साथ ही बिक्री में भी जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है.
रॉयल एनफील्ड ने कहा कि, वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 8,34,895 मोटरसाइकिलों की रिकॉर्ड कुल बिक्री के साथ 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
इस बिक्री में डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों यूनिट्स शामिल हैं, वहीं मार्च भी कंपनी के लिए बेहतरीन रहा और कंपनी ने जमकर मोटरसाइकिलें बेची हैं.
बीते मार्च में कंपनी ने 72,235 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए 67,677 यूनिट्स के मुकाबले 7% ज्यादा है.
Enfield ने 22-23 में रिकॉर्ड बिक्री का आंकड़ा पार किया है, इस दौरान कंपनी ने कुल 8,34,895 वाहनों की बिक्री की.
किसी भी साल में रॉयल एनफील्ड ने पहली बार इतने ज्यादा मोटरसाइकिलों की बिक्री की है. डिटेल्ड रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.