3 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
Royal Enfield ने पिछले साल बाजार में एक से एक से बढ़कर एक शानदार मॉडलों को लॉन्च किया. जिसका नतीजा रहा कंपनी ने फरवरी में 90 हजार से ज्यादा बाइक्स बेच डाली.
Royal Enfield ने पिछले साल बाजार में एक से एक से बढ़कर एक शानदार मॉडलों को लॉन्च किया. जिसका नतीजा रहा कंपनी ने फरवरी में 90 हजार से ज्यादा बाइक्स बेच डाली.
जिसका रिजल्ट कंपनी को अब मिल रहा है. बीते फरवरी में कंपनी ने कुल 90,670 यूनिट्स की बिक्री की है. जिसमें डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों बिक्री शामिल है.
घरेलू बाजार में कंपनी ने 80,799 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है. जो पिछले साल के फरवरी में बेचे गए 67,922 यूनिट के मुकाबले 19% ज्यादा है.
घरेलू बाजार में कंपनी ने 80,799 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है. जो पिछले साल के फरवरी में बेचे गए 67,922 यूनिट के मुकाबले 19% ज्यादा है.
वित्त वर्ष 2024-25 में, रॉयल एनफील्ड ने कुल 908,879 मोटरसाइकिलें बेची हैं, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान बेची गई 837,181 इकाइयों की तुलना में 9% ज्यादा है.
इस हिसाब से कंपनी 2025 में 10 लाख मोटरसाइकिलों की बिक्री के अपने टार्गेट को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से ट्रैक पर है. जो पिछले साल 9,44,000 यूनिट पर ठहर गया था.
रॉयल एनफील्ड भारत में 2,000 से अधिक स्टोर और दुनिया भर के 60 से अधिक देशों में लगभग 850 स्टोर से अपने वाहनों की बिक्री करता है.
कंपनी के 350 सीसी की मोटरसाइकिलों की बिक्री में 17.43% का इजाफा हुआ है. इस सेग्मेंट कंपनी ने सबसे ज्यादा 77,775 यूनिट की बिक्री की है. जो फरवरी 2024 में यह 66,229 यूनिट थी.
350 सीसी से ऊपर के सेगमेंट में 32.86% का इजाफा हुआ है. इस सेग्मेंट में बिक्री पिछले साल की 9,706 यूनिट से बढ़कर 12,895 यूनिट हो गई है.