आधी कीमत में बुलेट और क्लॉसिक 350! जानें Royal Enfield का धांसू प्लान

17 December 2024

BY: Aaj Tak AUto

Royal Enfield की शाही सवारी का सपना तकरीबन हर किसी का होता है. लेकिन कई बार उंची कीमत और टाइट बज़ट के चलते लोग रॉयल एनफील्ड की बाइक्स नहीं खरीद पाते हैं.

लेकिन अब कंपनी ने नया प्रीओन्ड प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. जहां पर आप कम कीमत में अपने पसंद की सेकंड हैंड बाइक्स खरीद सकते हैं. 

रॉयल एनफील्ड ने रीओन (Reown) नाम से प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत पुरानी बाइक्स की खरीद-फरोख़्त की जाएगी. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट भी लॉन्च की गई है.

कंपनी ने सेकंड हैंड बिजनेस प्रोग्राम के विस्तार का ऐलान करते हुए कहा कि, अब ये सर्विस देश के 24 राज्यों के 246 शहरों में उपलब्ध होगी. 

REOWN प्रोग्राम अब 475 रॉयल एनफील्ड डीलरशिप के माध्यम सेकंड हैंड सर्टिफाइड प्री-ओन्ड रॉयल एनफील्ड बाइक्स उपलब्ध कराएगा. 

आपको ब्रांड की तरफ से विश्वसनीय मोटरसाइकिल खरीदने का मौका मिलेगा. जहां पर बाइक की सटीक कीमत, सही डॉक्युमेंटेशन और वारंटी का भी लाभ मिलेगा.

क्या होगा फायदा:

इसके लिए खरीदारों को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां पर यूजर अपने लोकेशन के मुताबिक पसंदीदा बाइक्स का चुनाव कर सकेंगे.

कैसे करें खरीदारी:

इस वेबसाइट पर ग्राहकों को लोकेशन, वेरिएंट, प्राइस रेंज, मॉडल और मैन्युफैक्चरिंग ईयर तक चुनने की सुविधा मिलेगी. 

चुन सकेंगे पसंदीदा बाइक:

ख़ास बात ये है कि, यहां पर बाइक्स पर इजी फाइनेंस सुविधा भी मिलेगी, ताकि ग्राहक आसान किस्तों में भी बाइक खरीद सके. वेबसाइट पर बहुत सी बाइक्स हैं जो आधी कीमत में लिस्टेड हैं.

फाइनेंस की भी सुविधा: