By: Aajtak Auto
ROYAL ENFIELD जल्द ही बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देने की योजना बना रहा है. इस साल कंपनी कई बाइक्स को लॉन्च करेगी.
आने वाली बाइक्स में कुछ नए मॉडल शामिल हैं, तो कुछ मौजूदा मॉडलों का अपडेटेड वर्जन पेश किया जाएगा.
Himalayan 450 के नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे आने वाले महीनों में लॉन्च कर सकती है.
नई हिमालयन वजन में हल्की होगी, इसमें कंपनी 450 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल करेगी. जो कि तकरीबन 40Bhp का पावर आउटपुट जेनरेट करता है.
रॉयल एन्फील्ड अपने सबसे किफायती मॉडल बुलेट 350 के नए नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को भी जल्द ही बाजार में उतारेगी.
Bullet 350 को भी कई अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इसमें नए इंजन के साथ ही नया लुक और डिज़ाइन भी देखने को मिलेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हिमालयन 450 की ही तर्ज पर कंपनी एक रोडस्टर मॉडल पेश करेगी, जिसमें 450cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल करेगी.
संभव है कि इसे Hunter 450 के नाम से बाजार में उतारा जाए, हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
रॉयल एनफील्ड ने अपने SG 650 कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था, यदि सबकुछ ठीक रहा तो इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल को जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा.