By: Aajtak Auto
भूतपूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लग्ज़री कारों का खूब शौक है, अब उन्होनें अपने गैराज में एक और नई कार को शामिल किया है.
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने Lamborghini Urus S एसयूवी खरीदी है, ये उनकी पहली लैम्बोर्गिनी कार है.
भारतीय बाजार में Lamborghini Urus S की शुरुआती कीमत 4.18 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. लैम्बोर्गिनी की ये SUV कई मायनों में बेहद ख़ास है.
हाल ही में सचिन तेंदुलकर को लैम्बोर्गिनी की इस शानदार एसयूवी के साथ स्पॉट किया गया है, सचिन ने ब्लू कलर की URUS S एसयूवी खरीदी है.
भारतीय बाजार में ये लैम्बोर्गिनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल है. इस एसयूवी में पावरफुल इंजन के साथ-साथ कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है.
इस कार में 4.0-लीटर की क्षमता का ट्वीन टर्बो पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 657Bhp की दमदार पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कंपनी का दावा है कि Urus S महज 3.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
Urus S एक 5 सीटर SUV और ये कुल 25 रंगों में कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ आती है. यानी कि आप अपने पसंद की रंग चुन सकते हैं.
Urus S में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इस एसयूवी में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्स, फॉग लाइट्स - फ्रंट, फॉग लाइट्स - रियर, पावर विंडोज भी दिया गया है.
सचिन तेंदुलकर के गैराज में एक से बढ़कर एक लग्ज़री कारें शामिल हैं, ख़ास तौर पर वो बीएमडब्ल्यू की कारों के शौकीन हैं.
सचिन के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के गैराज में भी Lamborghini Urus एसयूवी शामिल हैं. सेलिब्रिटी के बीच लैम्बोर्गिनी की ये एसयूवी काफी मशहूर है.