24 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के साथ ही उनके बॉडीगार्ड शेरा (गुरमीत सिंह जॉली) भी आए दिन चर्चा में रहते हैं.
हाल ही में शेरा ने अपने गैराज में रेंज रोवर एसयूवी को शामिल किया था. अब शेरा ने अपने बेटे अबीर सिंह को एक नई एसयूवी गिफ्ट की है.
शेरा ने अबीर को महिंद्रा की हालिया लॉन्च Thar Roxx एसयूवी तोहफे में दी है. जिसकी कुछ तस्वीरें अबीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अबीर सिंह अपने पिता के साथ एसयूवी के सामने खड़े होकर पोज दे रहे हैं. आइये देखें कैसी है ये एसयूवी-
Thar Roxx के एंट्री लेवल बेस पेट्रोल वेरिएंट (MX1) की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये है. वहीं डीजल मैनुअल वर्जन (MX1) की कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
थार रॉक्स में बिल्कुल नए डिज़ाइन का फ्रंट ग्रिल दिया गया है जो 6 डबल-स्टैक्ड स्लॉट के साथ आता है. जबकि थार 3-डोर में 7 स्लॉट दिए गए हैं.
Thar Roxx के बेस वेरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 162hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पेट्रोल इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
वहीं डीजल ऑप्शन में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया है, जो 152hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे भी मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
इंटीरियर को डुअल-टोन थीम से सजाया गया है जिसमें कुछ कंट्रास्ट बिट्स के साथ बीज़ कलर और डॉर्क डैशबोर्ड दिया गया है.
टॉप ट्रिम्स में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डुअल 10.25-इंच स्क्रीन इसके केबिन को और भी बेहतर बनाता है.
इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप, डुअल-टोन मेटल टॉप, 18 इंच के स्टील व्हील, पुश स्टार्ट बटन, पिछली सीट को 60:40 के रेशियो में स्पलिट करने की सुविधा दी है.
वहीं पिछली सीट पर बैठने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसमें रियर AC वेंट्स और C-टाइप यूएसबी पोर्ट भी दिए गए हैं.