8 गियर... कमाल फीचर्स! धांसू है सलमान के बॉडीगार्ड SHERA की नई कार

30 August 2024

BY: AaJ TaK Auto

बॉलीवुड के सुल्तान अभिनेता सलमाल खान के बॉडीगार्ड इस समय सुर्खियों में हैं. दरअसल शेरा ने अपने गैराज में एक दमदार एसयूवी को शामिल किया है. 

शेरा जिनका असली नाम गुरमीत सिंह है, उन्होनें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नई Range Rover Sport एसयूवी की तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी.

शेरा ने नई रेंज रोवर की तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा कि, "भगवान के आशीर्वाद से हम घर में नए सदस्य का स्वागत करते हैं." तो आइये देखें कैसी है ये नई एसयूवी- 

सबसे पहले तो बता दें कि, Range Rover Sport की इंडियन मार्केट में शुरुआती कीमत 1.40 करोड रुपये (एक्स-शोरूम) है.

कंपनी इस एसयूवी के साथ कस्टमाइजेशन की भी सुविधा देती है. जिससे आप कार को अपने जरूरत के अनुसार कस्टाइज करवा सकते हैं. इससे कीमत थोड़ी और बढ़ जाती है.

रेंज रोवर स्पोर्ट में कंपनी ने 3.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है जो 345Bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

इसकी टॉप स्पीड 234 किमी/घंटा है. कंपनी का दावा है कि इसका एक्सेलेरेशन कमाला का है. ये कार महज 5.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

3220 किग्रा की भारी भरकम इस एसयूवी की लंबाई 4946 मिमी, चौड़ाई 2047 मिमी और उंचाई 1820 मिमी है. इसमें 2997 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.

इस 5-सीटर एसयूवी में पावर एडजेस्टेबल रियर व्यू मिरर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), मल्टीपल एयरबैग, रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

सेफ्टी के तौर इस एसयूवी में 3D सराउंड कैमरा, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइवर कंडीशन रिस्पॉन्स, पार्क असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग एड, ड्राइवर असिस्ट पैक जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसके अलावा गियरशिफ्ट पैडल, टेरेन रिस्पांस 2, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग (EPAS), डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), ECO मोड, लो ट्रैक्शन लॉन्च इसे और बेहतर बनाता है.

इसमें इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल (ETC), रोल स्टेबिलिटी कंट्रोल (RSC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC), ऑटोमैटिक एक्सेस हाइट, ब्रेक प्री-फिल, ग्रेडिएंट एक्सेलेरेशन कंट्रोल (GAC) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.