सलमान खान ने दिखाई पिता सलीम की पहली 'Tiger' बाइक, जानें क्या है ख़ास

22 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान को लग्ज़री कार और बाइक्स का खूब शौक है. वो अपने फिल्मों में भी कई बार बाइक्स के साथ स्टंट करते पर्दे पर देखे जाते रहे हैं.

सलमान खान ने हाल ही में अपने पिता सलीम खान की पहली बाइक की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वो बाइक के साथ पोज देते नज़र आ रहे हैं.

Credit: Salman Khan/IG

एक्टर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा है कि, "डैड की पहली बाइक, ट्रायंप टाइगर 100 - 1956."

Credit: Salman Khan/IG

सलीम खान की ये पहली बाइक है जो तकरीबन 68 साल पुरानी है. यानी ये 1956 का मॉडल है. ये वो समय था जब ट्रायंप की बाइक्स का दुनिया भर में बोलबाला था.

Credit: Salman Khan/IG

बहुतायत लोग उस वक्त ट्रायंप की बाइक्स को विदेश से इंपोर्ट करके भी मंगवाते थें. उस वक्त इंडियन मार्केट में इसे रॉयल एनफील्ड की बुलेट के प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जाता था.

Credit: Wiki

Triumph Tiger 100 कई मायनों में बेहद ख़ास है. इसे पहली बार 1939 में ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायम्फ द्वारा बनाया गया था.

Credit: Wiki

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1940 में जर्मन बमबारी में ट्रायम्फ कारखाने के नष्ट हो जाने के बाद इसका उत्पादन बंद हो गया, लेकिन 1946 में इसे फिर से शुरू किया गया.

1973 तक इसके कई एडिशनों को दुनिया भर के बाजार में पेश किया गया. ट्रायम्फ के मोटरसाइकिल डिजाइनर एडवर्ड टर्नर ने इस बाइक को तैयार किया था.

दरअसल, एडवर्ड टर्नर एक ऐसी बाइक बनाना चाहते थें जो लाइटवेट और पावरफुल हो. इसके साथ ही बाइक की स्पीड भी बेहतर हो. जिसका नतीजा रहा टाइगर 100 को डेवलप किया गया.

मार्च 1939 में, ट्रायंफ ने नए टाइगर 100 को दुनिया के सामने पेश किया. उस वक्त बाइक्स के पोटेंशियल चेक करने के लिए उन्हें रेस ट्रैक पर उतारा जाता था.

उस दौरान इस बाइक को 1,800 मील (2,900 किमी) तक दौड़ा कर इसकी टेस्टिंग की गई. बाद में ब्रुकलैंड्स सर्किट में इसे 6 घंटे तक 142.4 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ाया गया. 

इस रेस में अंतिम लैप के साथ 126.3 किमी/घंटा की औसत स्पीड से दौड़ने के बाद ट्रायंफ को माउड्स ट्रॉफी मिली. इस बाइक ने रेस ट्रैक पर खुद को साबित कर दिया था.

इस बाइक में 498 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड पैरलल ट्वीन इंजन दिया गया था. जो 32.7PS का अधिकतम पावर आउटपुट देता था.

175 किग्रा वजनी इस बाइक में 18.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया था. ट्यूबलर क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड इस बाइक के दोनों सिरों पर 19 इंच के व्हील दिए गए थें.