30 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त का बीते कल 29 जुलाई को 65वां जन्मदिन था. इस मौके पर उन्होनें खुद को एक दमदार एसयूवी गिफ़्ट की है.
यूं जो संजय के कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्ज़री कारें शामिल हैं. लेकिन इस बार उन्होनें नई Range Rover SV एसयूवी खरीदी है.
हाल ही में उन्हें इस एसयूवी के साथ स्पॉट किया गया है. बताया जा रहा है कि इस एसयूवी की कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है. तो आइये देखें कैसी ये संजू बाबा की नई एसयूवी-
Credit: Bollycelebrities/IG
Range Rover SV अपने पावरफुल रोड प्रेजेंस के साथ ही दमदार परफॉर्मेंस के लिए भी जानी जाती है. बीते कुछ सालों में रेंज रोवर बॉलीवुड के सितारों की पहली पसंद बन चुकी है.
Credit: Bollycelebrities/IG
ये एसयूवी 4.4 लीटर पेट्रोल और 3.0 लीटर डीजल इंजन विकल्प के साथ आती है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Credit: Bollycelebrities/IG
कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 4.7 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.
आमतौर पर ये एसयूवी 8 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है और फुल टैंक में तकरीबन 780 किमी तक का सफर कर सकती है.
5252 मिमी लंबी इस एसयूवी में 219 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इसका कुल वजन तकरीबन 2626 किग्रा है.
इसमें कुल 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था है और इसमें 90 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
सेफ्टी के तौर पर इसमें लेन डिपार्चर वॉर्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, 6 एयरबैग, थ्री-प्वांइट सीट बेल्ट, EBD के साथ ABS और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कम्फर्ट के लिए इसमें 4-जोन क्लाइमे कंट्रोल, कूल्ड कप होल्डर्स, पिछली सीट पर छोटा सा टेबल, 12V के पॉवर सॉकेट, मसाज सीट, लैदर अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट इत्यादि मिलते हैं.
इसके अलावा केबिन के भीतर ही कूल्ड शैंपेन बॉटल बॉक्स और कप होल्डर भी दिए गए हैं. कंपनी इसमें पैसेंजर के कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा है.