एक कार का सपना तकरीबन हर किसी का होता है, हर कोई चाहता है कि वो अपने ड्रीम कार में ट्रैवेल करे.
नई कारों की कीमत दिन-प्रतिदिन ऊंची होती जा रही है. इसके अलावा टाइट बज़ट के चलते भी लोग नई कार नहीं खरीद पाते हैं.
नई कारों के साथ-साथ देश में यूज्ड कार (Used Cars) बिजनेस यानी कि सेकंड-हैंड कार बाजार भी लगातार बढ़ रहा है.
पुरानी कार खरीदने के लिए लोगों को कोई खासी परेशानी नहीं हो रही है, बल्कि ऑनलाइन पोर्टल्स और मोबाइल ऐप ने इस प्रक्रिया को और भी आसान कर दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, सेकंड हैंड कार बाजार में भी मारुति का जलवा है. मारुति की कारों को लोगों ने कार्स24 के प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा सर्च किया है.
इस रिपोर्ट में बताया गया कि मारुति स्विफ्ट हैचबैक और बलेनो Q1 2023 में बेची गई सबसे लोकप्रिय मारुति कारें रही हैं.
Q1 में इस प्लेटफॉर्म पर खरीदी कारों में से 40% मारुति की गाड़ियां थीं. इसके बाद किन ब्रांड की गाड़ियां ज्यादा बिकीं, जानने के लिए नीचे क्लिक करें.