631Km की रेंज... जबरदस्त फीचर्स! शाहरुख को मिली पहली इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी

4 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

शाहरूख खान को Hyundai की मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी Ioniq 5 की डिलीवरी मिली है. कंपनी के साथ 25 साल पूरे करने के मौके पर हुंडई ने ये शाहरूख ख़ान को प्रेजेंट की है. 

ये इलेक्ट्रिक एसयूवी कई मायनों में बेहद ख़ास है, ये इंडियन मार्केट की 1100वीं 'Ioniq 5' मॉडल है, और हुंडई के साथ शाहरूख ख़ान का साथ दशकों पुराना है.

सैंट्रो से लेकर अब तक शाहरूख हुंडई के कई मॉडलों के प्रचार-प्रसार में नजर आते रहे हैं. इस बार ऑटो एक्सपो में Ioniq 5 के इंडिया में लॉन्च के दौरान भी शाहरूख खान मौजूद थें. 

हुंडई इंडिया के एमडी और सीईओ, अनसू किम ने कहा, "हुंडई पिछले 25 वर्षों से शाहरुख खान के साथ जुड़ी हुई है, जिससे यह इंडस्ट्री में सबसे लंबी ब्रांड-एंबेसडर साझेदारियों में से एक बन गई है."

अपना आभार व्यक्त करते हुए, शाहरुख खान ने कहा, "मैं ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai IONIQ 5 पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, यह मेरी अब तक की पहली EV है और मुझे खुशी है कि यह Hyundai है."

भारतीय बाजार में Hyundai Ioniq 5 की डिमांड तेजी से बढ़ी है, हाल ही में कंपनी ने घोषणा थी कि, उसने अब तक इस एसयूवी के 1,000 यूनिट्स की बिक्री कर ली है. तो आइये जानें इसमें क्या ख़ास है- 

Hyundai Ioniq 5 में कुल पांच लोगों के बैठने की व्यवस्था दी गई है, एडवांस फीचर्स और अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 45.95 लाख रुपये है. 

कंपनी ने इस एसयूवी में 72.6 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो कि सिंगल चार्ज में 631 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 7 घंटा लगता है.

इसका इलेक्ट्रिक मोटर 214bhp की दमदार पावर जेनरेट करता है, जो कि इंडियन मार्केट में उपलब्ध किसी भी पेट्रोल SUV के मुकाबले काफी बेहतर है. इसमें 584 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. 

इसके फीचर लिस्ट में इंटिग्रेटेड डुअल 12.3-इंच इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक हेड-अप डिस्प्ले शामिल है.

सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और 360-डिग्री कैमरा मिलता है.