shahid aITG 1738131383517

शाहिद कपूर ने खरीदी देश की पहली लिमिटेड एडिशन GLS एसयूवी! देखते रह जाएंगे इंटीरियर

AT SVG latest 1

29 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

deITG 1738131470486

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म देवा को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच उन्होनें अपने गैराज में एक और नई लग्ज़री कार को शामिल किया है.

mb 1ITG 1738131492933

शाहिद कपूर ने नई मर्सिडीज-मेबैक GLS नाइट सीरीज़ एसयूवी खरीदी है. बताया जा रहा है कि ये देश की पहली लिमिटेड एडिशन नाइट सीरीज़ मॉडल है.

mb 4ITG 1738131522760

आकर्षक लुक, पावरफुल इंजन और जबरदस्त फीचर्स से लैस इस एसयूवी की कीमत तकरीबन 4.50 करोड़ रुपये है. 

स्ट्राइकिंग ब्लैक कलर की शाहिद की इस एसयूवी के केबिन में सेफ्टी के लिहाज से प्राइवेसी ग्लॉस भी दिया गया है. सोशल मीडिया पर इस कार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

हाल ही में शाहिद कपूर को अपनी इस कार के साथ स्पॉट किया गया है. अभी कुछ दिनों पहले ही एक्टर को इस कार की डिलीवरी मिली है. तो आइये देखें कैसी है ये कार-

5,208 मिमी लंबी इस एसयूवी की चौड़ाई 2,157 मिमी है. इसमें 3,135 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. जाहिर है कि इससे केबिन स्पेस काफी बेहतर होगा.

इंजन की बात करें तो मेबैक GLS600 नाइट सीरीज में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है. यह इंजन 550 बीएचपी की पावर और 770 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम से लैस इस इंजन को  9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. बेहतर माइलेज के लिए इसमें 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है.

मेबैक जीएलएस600 नाइट सीरीज में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाई-फिडेलिटी 27-स्पीकर साउंड सिस्टम और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है.

इसके अलावा पीछे की तरफ कैप्टन सीट दी गई है जो वेंटिलेशन, हीटिंग, मसाज और रिक्लाइनिंग फ़ंक्शन के साथ आती हैं. यानी पीछे बैठले वाले यात्रियों के कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा गया है.

पीछे के दोनों सीटों के बीच में एक कंट्रोल यूनिट भी दिया गया है. जो टचस्क्रीन सिस्टम से लैस है. पीछे बैठने वाला यात्री भी कार के कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकता है.

इस एसयूवी में छोटा रेफ्रिजरेटर कंपार्टमेंट भी दिया गया है. जिसमें वाइन बॉटल इत्यादि को ठंडा रखने की सुविधा मिलती है. कैप्टन सीट में थाई सपोर्ट भी मिलता है.

सेफ्टी के तौर पर इसमें मल्टीबीम LED लाइट, एडॉप्टिव हाईबीम असिस्ट प्लस, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लेवल-2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कंपनी इस एसयूवी के साथ डिजाइन इक्यूपमेंट पैकेज की भी सुविधा देती है. जिससे ग्राहक अपने पसंद के अनुसार केबिन और सीटों को कस्टमाइज भी करवा सकते हैं.

कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 4.2 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप-स्पीड 250 किमी प्रतिघंटा है.