सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का एयरपोर्ट लुक लोगों को खूब पसंद आता है, ज्यादातर यूजर इस बात को जानना चाहते हैं कि आखिर उनके पसंदीदा एक्टर्स ट्रैवेलिंग के समय कैसे दिखते हैं.
यूजर्स द्वारा इस बात पर भी ख़ासी नज़र रखी जाती है कि, एयरपोर्ट पर इन सेलिब्रिटीज द्वारा कैसे कपड़े पहने गए, किस तरह ही एक्सेसरीज कैरी की गई इत्यादि.
बॉलीवुड के ये सितारे भी सोशल मीडिया पर फैंस को अपने निजी जिंदगी से रूबरू कराने के लिए आए दिन नए-नए वीडियोज शेयर करते हैं. इस बार अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी एयरपोर्ट पर एक अनोखे अंदाज में नज़र आईं.
दरअसल, शिल्पा एक सूटकेस जैसे दिखने वाले छोटी सी ट्रॉली पर बैठकर एयरपोर्ट टर्मिनल में घूमती नजर आईं. शिल्पा इस सूटकेस को किसी स्कूटर की तरह चला रही थीं.
शिल्पा ने इसका एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसके बाद फैंस के बीच ये सवाल उठने लगा कि, आखिर ये किस तरह का सूटकेस है जिसे स्कूटर जैसे चलाया जा सकता है.
शिल्पा शेट्टी जिस सूटकेस को स्कूटर की तरह चला रही हैं वो सामान्य सूटकेस नहीं है बल्कि ये 'Airwheel' ब्रांड की ट्रैवेलिंग ट्रॉली है. जिसे कंपनी ने 'राइडिंग लगेज' का नाम दिया है.
Airwheel एक अमेरिकी ब्रांड है, जो कि इस तरह के कई अलग-अलग व्हीलचेयर, राइडिंग लगेज, सूटकेस और ई-बाइक का निर्माण करता है. कंपनी दुनिया के कई देशों में कारोबार करती है.
शिल्पा शेट्टी जिस राइडिंग लगेज का इस्तेमाल कर रही हैं वो Airwheel SE3S मॉडल है, इसकी कीमत 899 यूरो (तकरीबन 81,981 रुपये) के आसपास है.
इस सूटकेस को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, कि इसमें आसानी से आप अपने जरूरत के सामान (कपड़े इत्यादि) रख सकते हैं. साथ ही इसे एक व्यक्ति द्वारा आसानी से ड्राइव भी किया जा सकता है.
Airwheel SE3S राइडिंग सूटकेस स्कूटर में कंपनी ने 250W का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है, इतना बड़ा मोटर आमतौर पर भारतीय बाजार में बेचे जाने वाले लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटरों में दिया जाता है.
इसमें 73.26Wh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, और इसकी टॉप स्पीड 13 किलोमीटर प्रतिघंटा है. ये तकरीबन एक साइकिल की स्पीड से दौड़ाया जा सकता है.
इस सूटकेस पर एक व्यस्क व्यक्ति आसानी से बैठ सकता है, कंपनी का दावा है कि इसकी भार वहन क्षमता 110 किलोग्राम है. ये कई अलग-अलग आकर्षक रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
इसमें तीन पहिए दिए गए हैं, जिसमें आगे की तरफ एक पहिया और दो पहिए पीछे की तरफ मिलते हैं. ताकि राइडिंग के समय इस पर बैठने वाले व्यक्ति का बैलेंस बना रहे.
इतना ही नहीं, इस एडवांस सूटकेस में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी गई है, जिससे यूजर अपने मोबाइल फोन को कनेक्ट कर सकते हैं. जिसमें लूज प्रेवेंशन, कंट्रोल मोड, प्रोग्राम मोड और पावर डिस्प्ले मिलता है.
इसमें एक हैंडल बार दिया गया है, जिसे छोटा या बड़ा किया जा सकता है. इसके हैंडल पर दोनों तरफ एक्जेलरेशन और ब्रेक्स के लिए थ्रॉटल दिए गए हैं. इसे चलाने के लिए बस स्टार्ट बटन पर क्लिक करना होता है.
लेफ्ट हैंड पर ब्रेक और राइड हैंड पर फॉरवर्ड बटन मिलता है. इसके अलाव यदि आपको पीछे की तरफ यानी कि रिवर्स मोड में चलाना है तो आपको ये दोनों बटन एक साथ दबाने होंगे.
हाई-ग्रेड एल्युमिनियम से बने इस सूटकेस की बॉडी काफी मजबूत है, जो कि तेज झटकों को भी आसानी से झेल सकती है. 20 इंच की साइज वाल्यूम वाले इस सूटकेस का वजन महज 9.4 किग्रा है.
इसमें टेलेस्कोपिक अलॉय पुल रॉड दिया गया है, जो कि पीछे की तरफ मिलता है. इस रॉड को आसानी से बाहर निकालकर इसे किसी रेगुलर ट्रॉली की तरह खींचा (ड्रैग) जा सकता है.
इसके अलावा USB इनपुट कनेक्टर, डीसी चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं मिलती है. कंपनी का दावा है कि, फुल चार्ज में इस सूटकेस को 8 से 10 किमी तक आसानी से चलाया जा सकता है.
इतना ही नहीं, इस राइडिंग सूटकेस को आप एक पावरबैंक के तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसकी मदद से आप अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे कि, मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट इत्यादि को भी चार्ज कर सकते हैं.
कंपनी का दावा है कि, इस सूटकेस की बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 2 घंटे का समय लगता है. इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए आप सामान्य घरेलू 220V के सॉकेट से कनेक्ट कर सकते हैं.
Airwheel SE3S स्मार्ट राइडिंग सूटकेस गैर-चेक-इन लगेज के तौर पर इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के मानकों को पूरा करता है, इसलिए इसे किसी भी एयरपोर्ट से बोर्ड किया जा सकता है.