कीमत कम... फीचर्स दमदार! OLA को टक्कर देने 15 दिसंबर को लॉन्च होगा ये स्कूटर

27 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में लगातार नए मॉडल पेश किए जा रहे हैं, बीते दिनों बेंगलुरु बेस्ड स्टार्ट-अप सिंपल एनर्जी ने बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One के साथ एंट्री की थी. 

अब कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple Dot One के लॉन्च की घोषणा की है. कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आगामी 15 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा. 

ये नया स्कूटर प्राइस और रेंज के मामले में मौजूदा Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर के नीचे पोजिशन करेगा, हालांकि इसकी रेंज थोड़ी कम होगी लेकिन साथ ही इसकी कीमत भी कम होगी. 

बाजार में ये स्कूटर मुख्य रूप से OLA S1 Air से मुकाबला करेगा. कंपनी ने इस स्कूटर के कुछ स्पेसिफिकेशन को भी साझा किया है. इस स्कूटर को सिंपल वन के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.

कंपनी का कहना है कि, इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से कम होगी और इसमें कंपनी 3.7kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल कर रही है.

बेहतर बैटरी पैक के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम होगा, जिसकी IDC सर्टिफाइड रेंज 160 किलोमीटर तक है. 

कंपनी का कहना है कि, 30 लीटर से अधिक अंडर-सीट स्टोरेज के साथ, डॉट वन परफॉर्मेंस के साथ प्रैक्टिकैलिटी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया जाएगा, जो कि इस स्कूटर को सेग्मेंट में बाकियों से मुकाबला करने में मदद करेंगे. नोट: सभी सांकेतिक तस्वीरें