BY: Aaj Tak Auto
बेंगलुरु बेस्ड Simple Energy ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One को लॉन्च किया है.
स्पोर्टी लुक और दमदार बैटरी पैक से सजे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सेग्मेंट में सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देता है.
इसके अलावा ये सबसे फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसे कुल 6 रंगों में पेश किया गया है, जिसमें से 4 रेगुलर कलर और 2 स्पेशल कलर शामिल हैं.
सिंपल वन अब फिक्स्ड और रिमूवेबल (पोर्टेबल) बैटरी से लैस है, जो आईडीसी में 212 किलोमीटर की शानदार रेंज देता है
इसके अलावा, सिंपल वन अपने सेगमेंट में सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक टूव्हीलर है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 2.77 सेकंड में ही 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
सिंपल वन में 5kWh की लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, ये बैटरी सिंगल चार्ज में 212 किलोमीटर (6 प्रतिशत SOC के साथ) तक का रेंज देगी.
यहां पर SOC का अर्थ है कि, जब बैटरी में 6% पावर बचा रहता है यानी कि 100 % बैटरी के इस्तेमाल पर ये स्कूटर तकरीबन 220 से 225 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है
इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5kW की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
यह थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम के साथ आने वाला पहला ई-स्कूटर है, जिसे आईआईटी-इंदौर के सहयोग से विकसित किया गया है