13 MARCH 2025
BY: AAj Tak Auto
बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सिंपल एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One S को लॉन्च किया है.
आकर्षक लुक और स्पोर्टी डिजाइन वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने अपने Simple Dot One के रिप्लेसमेंट के तौर पर पेश किया है.
नए सिंपल वन एस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इसमें पावरफुल बैटरी पैक दिया गया है.
कंपनी ने इसमें 3.7kWh की क्षमता का फिक्सड बैटरी पैक दिया है. जिसको लेकर दावा है कि ये स्कूटर को सिंगल चार्ज में 181 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा.
सिंपल एनर्जी ने इस स्कूटर में 8.5kW पीएमएसएम इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. जो स्कूटर को केवल 2.5 सेकंड में ही 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड देता है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किमी प्रतिघंटा है. इसमें चार अलग-अलग राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें इको, राइड, डैश और सोनिक शामिल हैं.
फीचर्स के तौर पर इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सीट के नीचे 35 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज भी दिया जा रहा है. जिसमें आप अपने जरूरत के सामान रख सकते हैं.
लुक और डिज़ाइन के मामले में ये स्कूटर काफी हद तक Simple One जैसा ही है. ये स्कूटर कुल चार रंगों में आता है जिसमें ब्रेज़न ब्लैक, ग्रेस व्हाइट, एज़्योर ब्लू और नम्मा रेड शामिल है.