Nexon-Brezza को मिलेगी टक्कर! आ रही है SKODA की सस्ती SUV

16 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

चेक रिपब्लिक की प्रमुख कार निर्माता कंपनी SKODA ने अपनी आने वाली नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर जारी किया है. इस टीजर में SUV की पहली झलक देखने को मिली है.

सांकेतिक तस्वीर

हालांकि अभी कंपनी ने एसयूवी के नाम का खुलासा नहीं किया है. लेकिन ये कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसी प्लेटफॉर्म पर कुशाक और वर्टस सेडान भी तैयार किए गए हैं.

सांकेतिक तस्वीर

जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस एसयूवी को 2025 की शुरुआत में दुनिया के सामने पेश करेगी. उसी साल मार्च तक इसे बिक्री के लिए भी लॉन्च किया जा सकता है.

सांकेतिक तस्वीर

टीजर इमेज देखकर पता चलता है कि, कंपनी इसमें स्ट्रांग कैरेक्टर लाइन दे रही है जो पूरी लंबाई को कवर करते हुए बड़े ही सफाई से टेल-लैंप में मर्ज हो जाती है.

इस SUV में होरिजॉन्टल पोजिशन LED टेल-लैंप और अपराइट बूट दिया गया है. इसमें कुछ एलिमेंट्स कंपनी के एपिक कॉन्सेप्ट से भी लिया गया है.

हालांकि अभी इसके इंटीरियर की तस्वीर सामने नहीं आई है. लेकिन इसमें कुशाक और स्लॉविया के तर्ज पर इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब दिया जा सकता है. 

सांकेतिक तस्वीर

कंपनी इस एसयूवी को 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है. संभव है कि इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उतारा जाए. जो मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन से लैस होगा.

सांकेतिक तस्वीर

बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा और किआ सॉनेट जैसे मॉडलों से होगा. कंपनी इसकी कीमत को कम से कम रखने का प्रयास करेगी. 

ये स्कोडा की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली सबसे सस्ती SUV होगी. कंपनी का लक्ष्य है कि इस एसयूवी के निर्माण में 75 प्रतिशत लोकल कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया जाए.

सांकेतिक तस्वीर