22 March 2024
By: Aaj Tak Auto
चेक रिपब्लिक की प्रमुख कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी 7-सीटर कोडियाक एसयूवी के वेरिएंट लाइन-अप में बड़ा बदलाव करते हुए कीमतों को पहले से काफी कम कर दिया है.
Skoda Kodiaq पहले तीन ट्रिम्स - स्टाइल, स्पोर्टलाइन और L&K में उपलब्ध थी. अब इसे केवल टॉप-स्पेक वेरिएंट में बेचा जाएगा.
Skoda Kodiaq के L&K वेरिएंट की कीमत पहले 41.99 लाख रुपये से शुरू होती थी, लेकिन अब इसकी कीमत में 2 लाख रुपये की कटौती कर दी गई है.
अब इसकी कीमत 39.99 लाख रुपये से शुरू होती है. कीमत में कटौती और वेरिएंट लाइन-अप में बदलाव के अलावा एसयूवी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
लग्ज़री एसयूवी सेग्मेंट में Skoda Kodiaq काफी मशहूर है. आकर्षक लुक और प्रीमियम केबिन इस एसयूवी की प्रमुख विशेषता है. तो आइये देखें कैसी है ये SUV-
सबसे पहले तो बता दें कि ये एसयूवी MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जो इसे एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस करने की सुविधा देती है.
इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 190 PS की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) से लैस किया गया है.
फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सीटों में मसाज फंक्शन जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
इसके अलावा 12 स्पीकर, 10 कलर एम्बीएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स इस SUV को और भी बेहतर बनाते हैं.
सेफ्टी के तौर पर इसमें 9 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिलता है.
बाजार में Skoda Kodiaq मुख्य रूप से टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन, हुंडई टक्सन और एमजी ग्लॉस्टर जैसे मॉडलों को टक्कर देती है.