बज़ट के बीच बचत ही बचत! 9 एयरबैग वाली इस धांसू SUV पर 2.5 लाख की छूट

23 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान ऑटो सेक्टर को भी इस बज़ट से काफी उम्मीदे हैं. 

इस बीच कुछ वाहन निर्माता कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, स्कोडा इत्यादि अपने वाहनों पर भारी छूट की भी पेशकश कर रही हैं.

चेक रिपब्लिक की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा इंडियन मार्केट में अपने मशहूर मॉडल Skoda Kodiaq की खरीद पर बंपर ऑफर दे रही है. 

कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार Skoda Kodiaq की खरीद पर ग्राहक पूरे 2.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी के साथ 2 साल का स्टैंडर्ड मेंटनेंस पैकेज और 5वें साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी ऑफर कर रही है. 

बता दें कि, स्कोडा का ये ऑफर सीमित समय के लिए ही है. जो आगामी 24 जुलाई 2024 तक के लिए वैलिड रहेगा. 

यहां ध्यान देना जरूरी है कि ये ऑफर Kodiaq के केवल दो वेरिएंट्स (L और K) पर ही दिया जा रहा है. इसलिए यदि आप भी इस धांसू एसयूवी का प्लान कर रहे हैं तो जल्दी करें.

Skoda Kodiaq एक 7-सीटर एसयूवी है और ये कुल चार कलर ऑप्शन में आती है. जिसमें लावा ब्लू मैटेलिक, मैजिक ब्लू मैटेलिक, मून व्हाइट मेटैलिक और ग्रेफाइट ग्रे मेटालिक शामिल है.

कंपनी ने इसमें 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 190 PS की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) से जोड़ा गया है.

इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (स्टाइल वेरिएंट में 8-इंच), मसाज फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसके अलावा अपडेटेड 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, 10-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और क्रूज़ कंट्रोल इसे और बेहतर बनाते हैं.

इसमें 9 एयरबैग (बतौर स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल ESC), 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल औरटायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिलता है. 

इसकी कीमत 39.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. कंपनी इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल की टेस्टिंग कर रही है और जल्द ही इसे भी यहां के बाजार में पेश किया जाएगा.