20 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
चेक रिपब्लिक की प्रमुख लग्ज़री कार निर्माता कंपनी स्कोडा भारतीय बाजार में अपने सेकंड इनिंग को और बेहतर बनाने के प्रयास में है.
स्कोडा इंडिया 2.0 प्रोग्राम के तहत कंपनी ने यहां के बाजार में कई नए मॉडलों को पेश किया है. अब कंपनी ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो के प्राइस को अपडेट किया है.
जिसके बाद कंपनी की प्रमुख एसयूवी Kushaq और सेडान कार Slavia की कीमतों में भारी कटौती की गई है. इसके अलावा कंपनी ने इनके वेरिएंट्स के नाम में भी बदलाव किया है.
पहले Kushaq और Slavia दोनों कारें एक्टिव, एम्बीशन और स्टाइल नाम के वेरिएंट्स से आती थीं. अब कंपनी ने इनके नाम बदलकर क्लॉसिक, सिग्नेचर और प्रेस्टीज कर दिया है.
Skoda Kushaq की अब शुरुआती कीमत महज 10.89 लाख रुपये हो गई है जो कि पहले 11.99 लाख रुपये से शुरू होती थी.
सबसे बड़ी 2.13 लाख रुपये की कटौती कुशाक के मॉन्टी कार्लो (1.5 लीटर) वेरिएंट में की गई है. इसकी कीमत अब 18.30 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि पहले 20.49 लाख रुपये थी.
इसके अलावा मॉन्टी कार्लो 1.0 लीटर वेरिएंट की कीमत 1.89 रुपये कम कर दी गई है. ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में बेस Onyx वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये से शुरू होती है.
Skoda Slavia सेडान की बात करें तो इसके बेस एंट्री लेवल क्लॉसिक मॉडल की कीमत 94,000 रुपये तक कम की दी गई है. जो अब 10.69 लाख रुपये से शुरू होती है.
हालांकि Slavia के अन्य वेरिएंट्ए की कीमत में इजाफा किया गया है जो कि अलग-अलग वेरिएंट्स के लिए भिन्न है. इसके मैनुअल प्रेस्टीज ट्रीम की कीमत 36,000 रुपये तक बढ़ गई है.
कंपनी ने इन दोनों कारों की कीमतों को अपडेट करने के अलावा इनमें कोई बदलाव नहीं किया है. दोनों ही कारें 1.0 लीटर TSI पेट्रोल और 1.5 लीटर TSI टर्बो इंजन के साथ आती हैं.
स्कोडा का कहना है कि, कीमतों में ये कटौती लिमिटेड पीरियड के लिए ही है. यानी भविष्य में इनमें इजाफा किया जा सकता है. तो यदि आप भी कम कीमत में लग्जरी कार खरीदना चाहते हैं तो ये बेहतर मौका है.