2.35 लाख कम दाम और 5-स्टार सेफ्टी! लॉन्च हुई सबसे सस्ती ऑटोमेटिक SUV

12 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

स्कोडा ऑटो ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए Kushaq के नए Onyx एडिशन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है. 

इस नए वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. Onyx वेरिएंट इस एसयूवी के एक्टिव और एम्बीशन वेरिएंट के बीच पोजिशन करती है. 

Kushaq लाइनअप में अब तक एम्बीशन वेरिएंट सबसे किफायती ऑटोमेटिक एसयूवी थी. जिसकी कीमत 15.84 लाख से शुरू होती है. लेकिन ये नया Onyx वेरिएंट इसकी तुलना में 2.37 लाख रुपये सस्ता है.

बता दें कि, प्राइस के हिसाब से ये देश की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट ऑटोमेटिक SUV हो गई है. एडवांस केबिन फीचर्स और जबरदस्त सेफ्टी से लैस इस SUV में 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है.

Kushaq Onyx में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल TSI इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 115Ps की पावर और 178Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इस इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड ये एसयूवी सेफ्टी के मामले में भी काफी शानदार है.

बता दें कि, Skoda Kushaq देश की पहली एसयूवी है जिसे एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में पूरे 5-स्टार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है. 

इस एसयूवी का क्रैश टेस्ट साल 2022 में किया गया था. इस दौरान इसे एडल्ट सेफ्टी में 34 प्वाइंट्स में 29.64 प्वाइंट स्कोर किया था और चाइल्ड सेफ्टी में 49 प्वाइंट्स में से 42 अंक प्राप्त किए थें. 

Kushaq Onyx में हायर वेरिएंट के भी कुछ फीचर्स को शामिल किया गया है. जैसे इसमें स्कोडा का क्रिस्टालाइन LED हेडलैंप दिया गया है जो स्टैटिक कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ आता है. 

पिछले हिस्से में रियर वाइपर और डिफागर भी मिलता है. इसके अलावा ‘Tecton’ व्हील कवर भी दिया गया है इसके अलावा बी-पिलर पर ‘Onyx’ बैजिंग मिलता है.

Onyx पैडल शिफ्टर और हिल-होल्ड कंट्रोल सिस्टम के साथ आती है. इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो लैदर से रैप्ड है. इसके अलावा इस स्टीयरिंग व्हील पर एक क्रोम स्क्रोलर भी दिया गया है. 

ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा Onyx थीम्ड कुशन और फ्लोर मैट्स इसे और भी प्रीमियम बनाते हैं. बता दें कि, स्कोडा ने साल 2023 में पहली बार Onyx एडिशन को लॉन्च किया था.