Nexon-Brezza की बढ़ेंगी मुश्किलें! जानें Skoda Kylaq की ख़ास बातें

6 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

स्कोडा ने आज भारतीय बाजार में सब-फोर मीटर सेग्मेंट में एंट्री करते हुए अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kylaq को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है.

ये कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली सबसे सस्ती कार है. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Kylaq को उसी MQB-A0 IN प्लैटफ़ॉर्म पर तैयार किया गया है जिस पर स्कोडा कुशाक, स्लाविया, और वोक्सवैगन टाइगुन जैसे गाड़ियां बनाई गई हैं.

प्लेटफॉर्म:

इसकी लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,783 मिमी, उंचाई 1,575 मिमी और इसका व्हीलबेस 2,566 मिमी है. इसमें 189 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

साइज:

5 सीटों वाली इस एसयूवी में 446 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. जिसमें आप अपने जरूरत का लगेज आसानी से रख सकते हैं.

स्पेस:

इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. ये इंजन 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इंजन:

इसे 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. उम्मीद है कि ये एसयूवी बेहतर माइलेज प्रदान करेगी. 

ट्रांसमिशन:

ये एसयूवी महज 10.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है. जो इसे सेग्मेंट में सबसे तेज़ कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाता है.

रफ्तार:

इसमें 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, टू-स्पोक स्टीयरिंग, सनरूफ, कीलेस एंट्री और वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

केबिन फीचर्स: 

इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. 

सेफ्टी:

Skoda Kylaq की आधिकारिक बुकिंग अगले महीने यानी दिसंबर से शुरू होगी. इसकी बिक्री और डिलीवरी को अगले साल जनवरी से शुरू किया जाएगा. 

बुकिंग और डिलीवरी:

बाजार में इस एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से है. जो लगभग इसी प्राइस रेंज में आती हैं.

इनसे है मुकाबला: