30 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
चेक रिपब्लिक की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ने स्कोडा ने पहली बार सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में कदम रखते हुए Skoda Kylaq को लॉन्च किया है.
Skoda Kylaq की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. स्कोडा की इस सबसे सस्ती कार ने बाजार में आते ही धूम मचा रखी है.
ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार स्कोडा काइलैक का वेटिंग पीरियड 4 महीनों तक पहुंच गया है. हालांकि ये अलग-अलग वेरिएंट और कलर ऑप्शन पर डिपेंड करता है.
Skoda Kylaq की डिलीवरी शुरु हो चुकी है और पहले फेज में मई तक तकरीबन 30,000 यूनिट्स को डिलीवर करने की योजना है.
कुछ दिनों पहले स्कोडा ने बेस मॉडल क्लॉसिक ट्रिम की बुकिंग बंद कर दी थी. लेकिन अब एक बार फिर से इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है.
बता दें कि, Skoda Kylaq का बेस वेरिएंट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में और लिमिटेड कलर ऑप्शन के साथ आता है. सबसे ज्यादा वेटिंग इसी वेरिएंट की है.
वहीं सेकंड बेस मॉडल यानी सिग्नेचर ट्रिम का वेटिंग पीरियड भी औसतन 3 से 4 महीनों के बीच है. ये वेरिएंट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है.
इसके अलावा टॉप स्पेक्स के साथ आने वाले दो ट्रिम्स (सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज) के लिए ग्राहकों को 2 से 3 महीनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है.
Skoda Kylaq मूल रूप से (MQB A0-IN) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग मिली है.
इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. ये इंजन 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसे 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. ये एसयूवी तकरीबन 19 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
इसके बेस क्लॉसिक वेरिएंट की कीमत 7.89 लाख रुपये, सिग्नेचर की कीमत 9.59 लाख रुपये, सिग्ननेचर प्लस की कीमत 11.40 लाख रुपये और टॉप मॉडल प्रेस्टिज AT की कीमत 14.40 लाख रुपये है.