Skoda, Volkswagen की इन कारों में दिखी खामी! कंपनी ने वापस मंगाया

15 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

दुनिया भर में अपने स्ट्रांग और पावरफुल व्हीकल्स के लिए मशहूर फॉक्सवैगन और स्कोडा की कारों में कुछ तकनीकी खामियां सामने आई हैं. 

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की रिकॉल वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसार, इन दोनों कंपनियों ने अपने कुछ चुनिंदा मॉडलों को रिकॉल किया है.

रिपोर्ट के अनुसार, स्कोडा कुशाक, स्कोडा स्लॉविया, फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस सेडान के प्रोडक्शन प्रोसेस में खामियां सामने आई हैं.

लिस्टिंग के अनुसार, कंपनी को संदेह है कि इन कारों के निर्माण के समय वेल्डिंग (Welding) प्रक्रिया के दौरान ‘ट्रैक कंट्रोल आर्म’ पर वेल्ड सीम छूट गई होगी. 

यदि इस कंपोनेंट में कोई खराबी आती है, तो इससे व्हीकल कंट्रोल और स्टेबिलिटी प्रभावित होगी. जो कि दुर्घटना का कारण भी बन सकती है.

कंपनी द्वारा जारी रिकॉल में कुल 52 कारें प्रभावित हैं. जिसमें टाइगुन और वर्टस के 32 यूनिट और कुशाक-स्लॉविया के 14 यूनिट शामिल हैं.

इन कारों का निर्माण 29 नवंबर 2023 से लेकर 20 जनवरी 2024 के बीच किया गया है. इस रिकॉल को आधिकारिक तौर पर 28 अक्टूबर को रजिस्टर किया गया था.

हालांकि इस रिकॉल के संबंध में फॉक्सवैगन-स्कोडा द्वारा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. 

चूकिं रिकॉल किए गए वाहनों की संख्या बहुत कम है तो संभव है कि कार निर्माता सीधे इस रिकॉल से प्रभावित वाहन मालिकों से संपर्क करे.

ये एक वॉलंटरी रिकॉल है. जिसमें वाहनों की जांच कर उनकी जरूरी मरम्मत निशुल्क की जाएगी. इसके लिए ग्राहकों को कोई रकम नहीं देनी होगी.