4 April 2024
By: Ashwin Satyadev
इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों के जेहन में सबसे बड़ा सवाल उनके ड्राइविंग रेंज को लेकर रहता है. चाहे वो इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर हों या टू-व्हीलर.
रेंज एंजायटी आम लोगों से लेकर वाहन निर्माताओं तक के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि ज्यादातर कंपनियां इस मामले में काम भी कर रही हैं.
लेकिन थाईलैंड बेस्ड एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने अब तक की सबसे ज्यादा रेंज वाली बाइक पेश करने का दावा किया है.
Credit: Smartech
Smartech ने इस बार 45वें बैंकाक मोटर शो के दौरान अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Felo TOOZ से पर्दा उठाया है.
Credit: Smartech
कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज में तकरीबन 720 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है.
Credit: Smartech
Smartech का ये भी कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बैटरी को TYPE2 चार्जर की मदद से महज 20 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है.
Credit: Smartech
साइज में काफी बड़ी और भारी-भरकम Felo TOOZ में कुशनिंग सीट दिया गया है, जिस पर आराम से दो लोग बैठ सकते हैं. पीछे बैठने वाले पिलन राइडर को बैक सपोर्ट भी मिलता है.
Credit: Smartech
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसमें 12 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें बाइक के रेंज, बैटरी, स्पीड और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की जानकारी मिलती है.
Credit: Smartech
फीचर्स के मामले में भी ये बाइक काफी आगे है. इसमें सेफ्टी के लिहाज से टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ABS, 360 डिग्री व्यू कैमरा और सराउंड स्पीकर सिस्टम भी दिया गया है.
Credit: Smartech
इसके अलावा इसमें 8 लीटर का कूलिंग बॉक्स भी मिलता है. इस बाइक में व्हीकल-टू-लोड (V2L) सिस्टम भी दिया गया है. यानी कि इसकी बैटरी से आप दूसरे डिवाइसेज भी चला सकते हैं.
Credit: Smartech
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में जैसे एडवांस फीचर्स दिए जा रहे हैं और जिस ड्राइविंग रेंज का दावा किया जा रहा है, वो आमतौर पर इलेक्ट्रिक कारों में देखने को मिलता है.
Credit: Smartech
Smartech ने फिलहाल इस मोटरसाइकिल को मोटर शो के दौरान शोकेस मात्र किया है. अभी इसे बिक्री के लिए लॉन्च नहीं किया गया है.
Credit: Smartech