9 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
लॉस वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2025) में जापानी कंपनी होंडा और सोनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Afeela 1 को लॉन्च किया है.
एडवांस फीचर्स से लैस इस इलेक्ट्रिक कार का इंतजार लंबे समय से हो रहा था. इस कार को दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है.
इसके बेस वेरिएंट Afeela 1 Origin की कीमत 89,900 डॉलर (लगभग 77.15 लाख रुपये) और टॉप वेरिएंट 'Afeela 1 Signature' की कीमत 102,900 डॉलर (लगभग 88.31 लाख रुपये) तय की गई है.
इसमें 18 कैमरे, 1 LiDAR, 9 रडार, 12 अल्ट्रासोनिक्स और 40 सेंसर लगे हैं. ये वाहन को चारों तरफ से निगरानी करने और ड्राइवर को देखने के लिए डैशबोर्ड डिस्प्ले पर 3D और हाई-क्वॉलिटी (HQ) इमेज के जरिए जानकारी प्रदान करते हैं.
इसमें 'ड्राइवर मॉनिटरिंग कैमरा' भी लगा है. यह ड्राइवर को नींद आने पर या किसी भी तरह के शारीरिक परेशानी के लक्षण दिखने पर सचेत करता है ताकि वे तुरंत एक्टिव हो सके और दुर्घटनाओं से बच सके.
सोनी होंडा मोबिलिटी ने CES 2025 कॉन्फ्रेंस में बताया कि, इस इलेक्ट्रिक कार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की अहम भूमिका है.
इस कार में पार्किंग असिस्ट और इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंट के लिए AI का इस्तेमाल किया गया है. यानी ये कार तंग रास्तों या जगह पर भी स्थिति का अनुमान लगाते हुए खुद ही पार्क हो सकती है.
क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के साथ, डिजाइन टीम ने स्नैपड्रैगन राइड चिप लगाई है, जिससे वाहन लेवल 2 या 2+ ड्राइविंग असिस्टेंस दे सकता है. इस कार में 3D मोशन मैनेजमेंट सिस्टम सहित और भी तकनीकें शामिल की गई हैं.
सोनी होंडा अफीला 1 की लंबाई 4915 मिमी और ऊंचाई 1460 मिमी है और इसमें 3018 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.
इस कार के केबिन को भी स्मार्ट बनाया गया है. इसमें प्रत्येक यूजर को अपना डिस्प्ले मिलता है. आगे के यात्री की सीटों के पीछे दो स्क्रीन दी गई है.
ये कार 91 kWh की बैटरी से लैस, यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 483 किमी की रेंज देने में सक्षम है.