10 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
जापान की दो सबसे प्रसिद्ध कंपनियों में से एक सोनी ग्रुप और होंडा मोटर अपने पहले इलेक्ट्रिक कार 'Afeela' को लॉन्च करने की तैयारी में हैं.
Credit: shmafeela/IG
ये दोनों कंपनियां पिछले ढाई साल से इस इलेक्ट्रिक कार पर एक कोलाबरेशन में काम कर रही थीं. अब सोनी ने इस कार का ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है.
Credit: shmafeela/IG
सोनी होंडा मोबिलिटी (SHM) अगले महीने लास वेगास में होने वाले कंज्यूमर टेक्नोलॉजी शो (CES) 2025 में अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार Afeela को पेश करेगी.
Credit: shmafeela/IG
SHM के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर इज़ुमी कवानिशी ने घोषणा की है कि, वो आगामी 7 जनवरी, 2025 को लास वेगास में आयोजित होने वाले CES शो में इस कार को पेश करेंगे.
इस कार को सार्वजनिक तौर पर पेश किए जाने से पहले ये ज्वाइंट वेंचर 6 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. जहां कार से जुड़ी तमाम जानकारियां सामने आएंगी.
Credit: shmafeela/IG
यह सेडान ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस होगी और इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लगे होंगे. प्रत्येक एक्सल पर एक मोटर, जो 241 हॉर्स पावर जेनरेट करता है.
Credit: shmafeela/IG
यानी संयुक्त रूप से ये इलेक्ट्रिक मोटर तकरीबन 400 से अधिक हॉर्स पावर जेनरे करेगा. इस इलेक्ट्रिक कार की परफॉर्मेंस बेहद ही शानदार होगी.
कंपनी का कहना है कि इस सेडान में एयर-स्प्रिंग सस्पेंशन सिस्टम और पीछे की ओर चौड़े रबर के साथ स्टैगर्ड टायर सेटअप दिया जा रहा है.
अफीला में कंपनी 91.0-kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कार सिंगल चार्ज में तकरीबन 442 किमी की रेंज देगी.
अफीला ईवी सेडान के अंदर U-शेप योक-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील दिया जा रहा है. जो टेस्ला मॉडल एस प्लेड से प्रेरित नज़र आ रहा है.
इसके केबिन में एम्बीएंटी लाइटिंग के साथ रोटरी कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा सेंटर आर्मरेस्ट पर डिजिटल डैशबोर्ड को कंट्रोल करने का सिस्टम मिलेगा.