छुक-छुक...छुक-छुक...! न पेट्रोल और न ही इलेक्ट्रिक, पानी से चलती है ये बाइक

14 February 2024

By: Ashwin Satyadev

फैशन और ट्रेंड एक सर्किल की तरह होता है, जिसका जहां से शुरुआत होती है वो घूमकर तकरीबन एक बार फिर उसी जगह पहुंचता है. 

कभी-कभी ये बात मोबिलिटी में भी देखने को मिलती है, हालांकि ये आज के समय में प्रैक्टिकल तो नहीं है लेकिन स्टीम पावर्ड व्हीकल्स के ड्राइविंग का अनुभव भी अनोखा रहा होगा.

आज के समय में जब ऑटो सेक्टर में पारंपरिक फ्यूल (पेट्रोल-डीजल) के बजाय इलेक्ट्रिक को अपनाने की कवायद हो रही है, ऐसे में पानी से चलने वाले बाइक की भी बात की जा सकती है.

आज हम आपको एक ऐसे ही स्टीम पावर्ड मोटरसाइकिल से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसे चलाने के लिए पेट्रोल या बैटरी नहीं बल्कि पानी की जरूरत होती है.

Credit: Supercarblondie

इंटरनेट पर खंगालेंगे तो ऐसे कई कॉन्सेप्ट और एक्सपीरेंट मिल जाएंगे, ये भी उनमें से एक है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Credit: Supercarblondie

जैसा कि वीडियो में बताया जा रहा है, इस स्टीम पावर्ड बाइक के बीच में फ्यूल टैंक की जगह पर ब्वॉयलर टैंक लगा हुआ है, जिसमें पानी भरा जाता है.

Credit: Supercarblondie

इस ब्वॉयलर में 27 लीटर पानी स्टोर करने की क्षमता है, जो कि स्टीम जेनरेट कर बाइक के इंजन को पावर देता है. 

Credit: Supercarblondie

छुक-छुक...छुक-छुक...! इस बाइक के इंजन की आवाज भी किसी स्टीम इंजन से चलने वाले ट्रेन की याद दिलाती है. 

Credit: Supercarblondie

ये स्टीम पावर्ड मोटरसाइकिल बिना रिफिल के एक बार में तकरीबन 15 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा है.

Credit: Supercarblondie