16 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड (Steelbird) ने आज घरेलू बाजार में विंटेज हेलमेट की नई रेंज को लॉन्च किया है.
Credit: Steelbird/IG
कंपनी के इस नए विंटेज रेंज में SBH-54, SBH-55 और SBH-56m सहित कुल तीन हेलमेट शामिल हैं. इनकी कीमत 959 रुपये से 1199 रुपये के बीच है.
Credit: Steelbird/IG
ये हेलमेट तीन वैरिएंट में पेश किए गए हैं. जिसमें छोटा वाइज़र, लंबा वाइज़र या बिना वाइज़र वाला वाला ऑप्शन भी मिलता है.
Credit: Steelbird/IG
कंपनी का कहना है कि, ये हेलमेट्स मजबूत थर्मोप्लास्टिक शेल से बनाए गए हैं, जो बेहतर इम्पैक्ट रेसिस्टेंस प्रदान करता है और साथ ही हल्का भी है.
हेलमेट के पीछे एक यूनिक लेदर स्ट्रैप दिया है, जो इसे विंटेज लुक देता है. इसका इंटीरियर न केवल स्टाइलिश है, बल्कि लंबी राइड्स के लिए आरामदायक भी है.
क्विक-रिलीज माइक्रो-मेट्रिक बकल की सुविधा भी दी गई है. हाफ-फेस हेलमेट बेहतर वेंटिलेशन प्रदान करता है और जरूरी सेफ्टी भी प्रदान करता है.
यह हेलमेट तीन साइज – मीडियम (580mm), लार्ज (600mm), और एक्स्ट्रा लार्ज (620mm) में उपलब्ध है.
इच्छुक ग्राहक इस हेलमेट को देश भर के अधिकृत रिटेलर्स से या स्टीलबर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.