By: Aajtak Auto
स्टेलेंटिस एन.वी. (Stellantis) ने अपने नए इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक RAM 1500 REV से पर्दा उठाया है.
दमदार इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से सजे इस पिक-अप में फोर व्हील ड्राइव (4x4) सिस्टम को भी शामिल किया गया है.
कंपनी ने RAM 1500 REV को दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है. ये छोटे और बड़े दोनों बैटरी पैक के साथ आती है.
इसके लोअर रेंज वर्जन में 168.0-kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 563 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है.
वहीं लांग रेंज वर्जन में 229.0-kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो 804 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है.
RAM EV ट्रक एक नए बॉडी-ऑन-फ़्रेम आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा जिसे ख़ास तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए डिज़ाइन किया गया है.
ये इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक 6,350 किलोग्राम तक का भार खींच सकता है और 1,224 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है.
ये पिक-अप महज 4.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
नया RAM 1500 REV इलेक्ट्रिक पिक-अप कुल 5 ट्रिम में उपलब्ध होगा
कंपनी ने इसके केबिन को एडवांस फीचर्स से लैस किया है.
टंगस्टन ट्रिम में इंडिगो/सी (SEA) सॉल्ट में एक विशेष टू-टोन इंटीरियर दिया गया है.
इसे कंपनी आगामी न्यूयॉर्क मोटर शो में भी पेश करेगी.
फोर व्हील ड्राइव (4x4) सिस्टम के चलते ये खराब रास्तों पर भी शानदार परफॉर्म करती है.