रील बनाने का खुमार... समंदर में उतार दी दो-दो THAR! आफत में फंसी जान

24 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

सोशल मीडिया के इस दौर में रील्स और वीडियो के चक्कर में लोग अपनी जिंदगी तक की परवाह नहीं कर रहे हैं. लाइक्स और फॉलोवर के चक्कर में लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं.

बीते दिनों महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां रील बनाने के चक्कर में 23 साल की एक युवती की कार बैक करने के दौरान मौत हो गई थी.

ताजा मामला गुजरात के कच्छ के मुंद्रा इलाके का है. जहां दोस्तों का एक ग्रुप समुंद्र में रील बनाने गया जहां उनकी दो Mahindra Thar एसयूवी फंस गई.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि, ये युवक थार एसयूवी के साथ रील्स बना रहे थें अचानक से समुंदर की लहर ने दोनों गाड़ियों को अपने चपेटे में ले लिया. 

वीडियो में देख सकते हैं कि लाल और सफेद रंग की महिंद्रा थार पानी में तकरीबन आधी डूबी हुई हैं. इस दौरान युवकों द्वारा गाड़ियों को बाहर निकालने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन वो असफल रहें.

बताया जा रहा है कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों वाहनों को बाहर निकाला गया. इस मामले में पुलिस ने दोनों वाहनों को हिरासत में लेते हुए युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की है. 

बता दें कि, Mahindra THAR एक लाइफस्टाइल एसयूवी है और ये अपने ऑफरोडिंग कैपेसिटी के लिए जानी जाती है. लेकिन इस एसयूवी का इस तरह से इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है.