25 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर एमपीवी Kia Carnival के नए मॉडल को लॉन्च किया था.
नई किआ कार्निवल सिंगल फुली-लोडेड लिमोजिन ट्रिम में पेश की गई है. इसकी कीमत 63.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
अब कंपनी ने अपनी इस लग्ज़री एमपीवी की डिलीवरी शुरू कर दी है और इसके पहले ग्राहक बने है मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना.
नोएडा बेस्ड जयंती किआ मोटर्स डीलरशिप द्वारा इस कार की डिलीवरी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की गई हैं.
तस्वीरों में सुरेश रैना को इस कार की डिलीवरी लेते और पोज देते हुए देखा जा सकता है. ये लग्ज़री एमपीवी अपने एडवांस फीचर्स और कम्फटेबल ड्राइव के लिए मशहूर है.
कार की बात करें तो इसमें किआ की ‘टाइगर नोज़’ ग्रिल देखने को मिलती है, जिसके दोनों ओर L-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलैंप दिया गया है.
साथ ही 18-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. L-मोटिफ़ पीछे की तरफ़ भी जारी है, जिसमें टेल-लाइट्स को LED लाइट बार से जोड़ा गया है.
भारत में किआ कार्निवल को दो एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है – ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और फ्यूजन ब्लैक.
इसके अलावा दो डुअल-टोन थीम इंटीरियर ऑप्शन भी मिलते हैं. जिसमें नेवी के साथ मिस्टी ग्रे, और टस्कन के साथ अंबर कलर ऑप्शन दिया गया है.
7 सीटों वाली इस कार के केबिन में 2+2+3 सीटिंग लेआउट देखने को मिलता है, जिसमें हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ दूसरी पंक्ति यानी सेकंड-रो में कैप्टन सीटें दी गई हैं.
इसमें एडजस्टेबल लेग सपोर्ट भी मिलता है. जो लंबी दूरी की यात्राओं को आरामदायक बनाने में पूरी मदद करता है.
कार्निवल में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. जो 193hp की पावर और 441Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
इसमें डुअल 12.3-इंच कर्व्ड डिस्प्ले, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 11-इंच हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसके अलावा अन्य फीचर्स में 12-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 12-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और वायरलेस चार्जिंग पैड जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
इसमें 8 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, ESC, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, फ्रंट, रियर और साइड पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और ADAS लेवल 2 सूट शामिल हैं.
इसके ADAS फीचर्स में लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट कोलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और बहुत कुछ दिया गया है.