सेकंड हैंड बाजार में SUV की धूम! सबसे ज्यादा बिक रही हैं ये गाड़ियां

17 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश का ऑटो सेक्टर तेजी से बदल रहा है. जहां एक तरफ नए वाहनों की संख्या सड़कों पर बढ़ रही है वहीं सेकंड हैंड (Scond Hand Cars) कारों की बिक्री भी रफ्तार पकड़ रही है.

यूज़्ड कार बिजनेस की प्रमुख कंपनी Cars24 ने देश भर में सेकंड हैंड कारों की बिक्री को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. जिसके अनुसार यूज़्ड SUV गाड़ियों की डिमांड में 40% तेजी देखी गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कलेक्टिव ट्रांजेक्शन का आंकड़ा 1,385 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. ये इस बात का सीधा संकेत है कि यूज्ड कार बिजनेस तेजी से ग्रोथ कर रहा है.

देश भर में SUV गाड़ियों की डिमांड बढ़ी है विशेष रूप से, नॉन-मेट्रो मार्केट में कुछ ज्यादा ही तेजी देखने को मिली है.

अहमदाबाद, कोच्चि, जयपुर और लखनऊ जैसे टियर -2 और टियर -3 शहरों में शहरों में कंपनी ने सेकंड हैंड कारों बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

कंपनी का कहना है कि, सेकंड हैंड कार बाजार में Hyundai Creta और Ford Ecosport जैसी एसयूवी कारों की सबसे ज्यादा डिमांड है.

इसके अलावा मारुति सुजुकी की Swift, Baleno और यंग बायर्स के बीच Brezza की खूब डिमांड है. 

इस तिमाही में कंपनी ने ऑटोमेटिक कारों की बिक्री में 30% की शानदार ग्रोथ दर्ज की है. ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के अलावा ग्राहक सनरूफ, इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स को तरजीह दे रहे हैं.

"कितना चली है" और "मेंटनेंस पर कितना खर्च आएगा", रिपोर्ट के अनुसार ये दो ऐसे सवाल हैं जो ज्यादातर ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पूछे गएं.

सबसे ज्यादा पूछा गया सवाल?

रिपोर्ट के अनुसार सिल्वर कलर ने पारंपरिक व्हाइट कलर को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा नए ग्राहक वाइब्रेंट रेड और कूल ब्लू कलर की कारों को भी तेजी से अपना रहे हैं.

इस कलर की डिमांड