बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप River ने घरेलू बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है.
कंपनी का दावा है कि, ये नई River Indie स्कूटरों की एसयूवी है. कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है.
इस स्कूटर की कीमत FAME II सब्सिडी के बाद 1,25,000 रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) है, जिसके लिए कंपनी ने वर्तमान में आवेदन किया है.
इच्छुक ग्राहक इस स्कूटर को महज 1,250 रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि, ये स्कूटर 200 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है.
कंपनी का कहना है कि, रिवर इंडी 55-लीटर (43 लीटर बूट स्पेस और 12 लीटर ग्लव बॉक्स) की सबसे बड़ी स्टोरेज स्पेस जैसी कई अनूठी विशेषताओं के साथ पेश की गई है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 6.7kW की पावर और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है. ये स्कूटर 18 डिग्री ग्रेडेबिलिटी हासिल कर सकता है.
दावा है कि यह 120 किमी (ईको मोड पर) की ड्राइविंग रेंज देता है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स के साथ आता है. बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें