24 Feb 2023 By: Aajtak.in

आ गई 'स्कूटरों की SUV'! जानिए कीमत और बाकी फीचर्स 

Heading 3

 River Indie Electric scooter

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप River ने घरेलू बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. 

 River Indie Electric scooter

कंपनी का दावा है कि, ये नई River Indie स्कूटरों की एसयूवी है. कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. 

 River Indie Electric scooter

इस स्कूटर की कीमत FAME II सब्सिडी के बाद 1,25,000 रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) है, जिसके लिए कंपनी ने वर्तमान में आवेदन किया है. 

 River Indie Electric scooter

इच्छुक ग्राहक इस स्कूटर को महज 1,250 रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि, ये स्कूटर 200 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है.

 River Indie Electric scooter

कंपनी का कहना है कि, रिवर इंडी 55-लीटर (43 लीटर बूट स्पेस और 12 लीटर ग्लव बॉक्स) की सबसे बड़ी स्टोरेज स्पेस जैसी कई अनूठी विशेषताओं के साथ पेश की गई है. 

 River Indie Electric scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 6.7kW की पावर और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है. ये स्कूटर 18 डिग्री ग्रेडेबिलिटी हासिल कर सकता है. 

दावा है कि यह 120 किमी (ईको मोड पर) की ड्राइविंग रेंज देता है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स के साथ आता है. बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें

Click Here