22 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
जापानी कार निर्माता कंपनी सुजुकी के लिए ALTO एक बड़ा ब्रांड बन चुका है. सुजुकी भारत सहित दुनिया के कई देशों में अपनी इस छोटी कार की शानदार बिक्री करती है.
साल 1979 में शुरू हुआ ऑल्टो का सफर अनवरत जारी है. जापानी मार्केट में ऑल्टो का नौवें (9th) जेनरेशन मॉडल की बिक्री की जा रही है. अब इसके नेक्स्ट जेनरेशन की तैयारी है.
अब इसके दसवें जेनरेशन मॉडल में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे. सबसे बड़ा बदलाव इसके वजन के तौर पर देखने को मिलेगा.
सुजुकी की योजना है कि नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो के वजन को 100 किग्रा तक घटाया जाएगा. बता दें कि, इसका फर्स्ट जेनरेशन मॉडल 545 किग्रा का था और लेटेस्ट नौवें जेनरेशन मॉडल का वजन 680 किग्रा तक पहुंच गया है.
अब तक सबसे हैवी ALTO सातवें जेनरेशन मॉडल के तौर पर पेश की गई थी. जिसका वजन तकरीबन 740 किग्रा था. हालांकि Heartect प्लेटफॉर्म की मदद से कंपनी ने इसके वजन में 100 किग्रा की कमी की थी.
जिसके बाद आठवां जेनरेशन 620 किग्रा का हुआ. अब करेंट मॉडल 680 किग्रा का आ रहा है और 100 किग्रा कम किए जाने का बाद इस कार का वजन 580 किग्रा हो जाएगा.
इसके लिए कंपनी लाइटवेट मैटेरियल का इस्तेमाल करेगी. इसका लाभ कार के फ़्यूल एफिशिएंसी पर भी देखने को मिलेगा.
मौजूदा Alto K10 तकरीबन 24 किमी/लीटर का माइलेज देती है. वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 33.85 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
माना जा रहा है इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 30 किमी और सीएनजी वेरिएंट 37-38 किमी तक का माइलेज दे सकती है.
इतना ही नहीं दसवें जेनरेशन ऑल्टो को इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड अवतार में भी पेश किए जाने की योजना है. यदि ऐसा होता है तो इंडियन मार्केट में ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है.
हालांकि अभी Alto Electric के पावरट्रेन और बैटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन उम्मीद है कि इसे बडे बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा.