Suzuki ने शुरू किया Flyind Car का प्रोडक्शन! सीधे घर की छत से भरेगी उड़ान

20 March 2024

By: Aaj Tak Auto

कुछ दिनों पहले ख़बर आई थी कि Maruti Suzuki की पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन जल्द ही हवा में उड़ने वाली फ्लाइंग कार (Flying Car) लॉन्च करने की तैयारी में है. 

अब सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने स्काईड्राइव (SkyDrive Inc) के साथ मिलकर फ्लाइंग कार की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है. 

हवा में उड़ने वाली इस कार का निर्माण जापान के शिज़ुओका प्रान्त के इवाटा शहर में स्थित सुजुकी के प्लांट में किया जा रहा है. ये एक इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (eVTOL) वाहन है.

ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और ऑटोनॉमस तकनीक से लैस फ्लाइंग कार है. कंपनी के इस मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी में 100 इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार का प्रोडक्शन करने की क्षमता है. 

इसे एडवांस एयर मोबिलिटी (AAM) और अर्बन एयर मोबिलिटी (UAM) भी कहा जाता है. जून 2023 में सुजुकी और स्काई ड्राइव ने इस प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया था.

कंपनी इस एयर कॉप्टर को पहले जापान और अमेरिका के बाजार में बतौर एयर टैक्सी (Air Taxi) उतारेगी. इसके बाद इसे अन्य बाजार में लाने की योजना है. 

1.4 टन के एयर कॉप्टर का वजन पारंपरिक हेलीकॉप्टर के मुकाबले लगभग आधा होगा. यह हल्का वजन इसे टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिए इमारत की छतों का उपयोग करने की सुविधा देगा. 

रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिफिकेशन के कारण इस एयर कॉप्टर के कंपोनेंट्स में काफी कमी आई है, जिससे इसकी मैन्युफैक्चरिंग और मेंटनेंस कॉस्ट दोनों ही कम होगी.

eVTOL एक तरह से इलेक्ट्रिक ड्रोन का ही बड़ा स्वरूप है जिसमें यात्रियों के बैठने के साथ ही ऑटोपायलट जैसी एवांस टेक्नोलॉजी भी मिलती है. 

क्या होता है eVTOL?

स्काईड्राइव e-VTOL एक कॉम्पैक्ट तीन सीटों वाला ड्रोन है जो आम तौर पर एक हेलीकॉप्टर की तरह काम करता है. ये घर की छत से वर्टिकली टेक-ऑफ और लैंडिंग भी कर सकता है.