25 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को रिफ्रेश करते हुए दो मशहूर स्कूटरों Avenis और Burgman को अपडेट किया है.
कंपनी ने इन दोनों स्कूटरों के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है. Avenis की शुरुआती कीमत 93,200 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
वहीं Burgman सीरीज स्कूटर की कीमत 95,800 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. कंपनी ने इन दोनों स्कूटरों नए कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है.
नए Avenis में कंपनी ने नए आडीबी नॉर्म्स के तहत OBD-2B कम्पलायंट इंजन दिया है. इस स्कूटर में 124 सीसी की क्षमता का इंजन दिया है जो 8.7hp की पावर जेनरेट करता है.
ये स्कूटर दो वेरिएंट्स में आता है जिसमें स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन शामिल है. स्टैंडर्ड वेरिएंट 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक-रेड, येलो-ब्लैक, ब्लैक-व्हाइट और ग्लॉसी ब्लैक शामिल है.
वहीं स्पेशल एडिशन दो कलर ऑप्शन में आता है. जिसमें ब्लैक और सिल्वर शामिल है. स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में स्पेशल एडिशन 800 रुपये महंगा है.
Avenis में स्पोर्टी डिजिटल मीटर, मफलर कवर, USB सॉकेट के साथ फ्रंट बॉक्स, 21.8 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज, साइड स्टैंडर्ड इंटरलॉक और लगेज हुक जैसे फीचर्स मिलते हैं.
नए Burgman सीरीज की बात करें तो दो वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसमें स्ट्रीट और स्ट्रीट ईएक्स शामिल है. इसमें नया OBD-2B कम्पलायंट इंजन दिया गया है.
ये अपडेटेड इंजन 8.7hp की पावर और 10Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके प्रीमियम Street EX वेरिएंट में कंपनी ने 12 इंच का रियल व्हील दिया है.
Street EX वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.16 लाख रुपये है. ये स्कूटर कुल 3 कलर ऑप्शन में आता है जिसमें मैट ब्लू, मैट ब्लैक और ब्रांन्ज कलर शामिल है.
Burgman Street दो वेरिएंट में आता है जिसमें स्टैंडर्ड और राइड कनेक्ट शामिल है. ये वेरिएंट 7 रंग में उपलब्ध है. जिसमें मैट ब्लैक, व्हाइट, सिल्वर, ग्रीन, स्टोन ग्रे, मैट ब्लू और ब्लैक शामिल हैं.
Burgman में डुअल टोल इनर लेग शील्ड, USB सॉकेट, ब्लूटूथ कनेक्टेड डिजिटल कंसोल, विंडस्क्रीन, 21.5 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज, 2 लीटर का ग्लॉव बॉक्स मिलता है.