Suzuki ने लॉन्च की 17.70 लाख की बाइक! लुक और डिज़ाइन बना देगा दीवाना

17 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर और सबसे पावरफुल बाइक Suzuki Hayabusa का 25वां एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है.

Suzuki Hayabusa के इस नए एडिशन की शुरुआती कीमत 17.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं.

सुजुकी ने साल 1998 में जर्मनी में हायाबुशा को पहली बार पेश किया था और इस दमदार बाइक की बिक्री साल 1999 में शुरू की गई. 2016 में कंपनी ने भारत में इसका प्रोडक्शन और सेल शुरू किया.

इस समय इंडियन मार्केट में इसका थर्ड जेनरेशन मॉडल बेचा जा रहा है, जिसे साल 2021 में लॉन्च किया गया था.

1,340 सीसी के फोर सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन से लैस इस बाइक में सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (S.I.R.S.) की भी सुविधा मिलती है.

ये इंजन 190PS की पावर और 150Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये बाइक स्लिप एंड असिस्ट क्लच के साथ आती है.

सुजुकी हायाबुशा दुनिया की फास्टेस्ट प्रोडक्शन बाइक्स में से एक है और पिछले 25 सालों दुनिया भर में बाइकर्स के बीच ख़ासी मशहूर है.

इसके अलावा बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम भी दिया गया है. जो कि इसकी परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाता है.

ऑरेंज और ब्लैक कलर की बॉडी के साथ हायाबुशा के एनिवर्सरी एडिशन में गोल्ड ड्राइव चेन एड्जेस्टर दिया गया है. 

फ्यूल टैंक पर थ्री-डायमेंशनल SUZUKI लोगो और 25वीं एनिवर्सरी का एम्बलम मिलता है. सिंगल सीट के साथ आने वाली इस बाइक में कई ख़ास फीचर्स को शामिल किया गया है.

सुजुकी हायाबुशा का ये नया मॉडल देश भर में कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसके अलावा आप इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं.