16 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
मारुति सुजुकी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो के दौरान जब अपनी नई Maruti Jimny को दुनिया के सामने पेश किया था उस वक्त इस लाइफस्टाइल SUV ने खूब सुर्खियां बटोरी.
इंडियन मार्केट में जिप्सी के रिप्लेसमेंट के तौर पर उतारी जाने वाली JIMNY की तुलना सेग्मेंट की लीडर THAR से की जाने लगी. लेकिन बिक्री के मामले में ये SUV कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी.
हालांकि कंपनी इस एसयूवी को भारत के अलावा दूसरे बाजारों में भी बेचती है. अब कंपनी ने ऑस्ट्रेलियाई मार्केट में JIMNY का नया Heritage एडिशन लॉन्च किया है.
सुजुकी ऑस्ट्रेलिया में इसके 5 Door मॉडल को JIMNY XL के नाम से बेचती है. कंपनी का कहना है कि ये नया हेरिटेज एडिशन 70 से 90 के दशक तक सुजुकी के 4X4 ऑफरोडिंग हिस्ट्री को दर्शाता है.
इस नए एडिशन में कंपनी ने एसयूवी की बॉडी पर हेरिटेज का एक लोगो दिया है. इसके अलावा एक यूनिक कार्गा ट्रे और रेड मड फ्लैप शामिल किया गया है.
ये स्पेशल एडिशन व्हाईट, शिफॉन आइवरी, जंगल ग्रीन, ब्लैक पर्ल और ग्रे मैटेलिक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. कंपनी ने ग्रॉफिक्स के अलावा इसके इंजन मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया है.
ये एसयूवी 1.5 लीटर की क्षमता के 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. जैसा कि आपको इंडियन मार्केट में मिलता है. ये इंजन 100hp की पावर और 130Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
हालांकि ये हेरिटेज एडिशन केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में ही उपलब्ध है. लेकिन ये SUV 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी आती है.
Jimny XL में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, हिल-होल्ड कंट्रोल, हिल-डिसेंट कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.