सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर सुपरबाइक Suzuki Hayabusa के नए लेटेस्ट मॉडल को लॉन्च किया है.
कंपनी इस बाइक को नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) के अनुसार अपडेट किया है. बाइक की कीमत 16.41 लाख रुपये तय की गई है.
इस बाइक को नए पेंट-स्कीम के साथ बाजार में उतारा गया है. सुजुकी ये बाइक दुनिया भर में ख़ासी मशहूर है.
यहां तक कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान और जॉन अब्राहम को भी ये बाइक खूब पसंद है.
बता दें कि, ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने नई Suzuki Hayabusa के थर्ड जेनरेशन मॉडल को साल 2021 में पेश किया था.
अब इस बाइक को इंटरनेशनल मार्केट के ही तर्ज पर यहां के बाजार में भी अपडेट कर दिया गया है.
कंपनी ने इस बाइक को पहले की ही तरह 1340cc की क्षमता के इनलाइन-फोर सिलिंडर DOHC इंजन है. बाकी डिटेल्स नीचे जानिए.