Suzuki ने भारत में लॉन्च की ये ख़ास बाइक, इसकी कीमत में आ जाएंगी दो कारें

29 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

भारत मोबिलिटी शो 2024 में प्रदर्शित करने के बाद सुजुकी ने आखिरकार V-Strom 800DE को भारत में लॉन्च कर दिया है. 

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 10.30 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस कीमत में आप मारुति की दो एंट्री लेवल ऑल्टो के10 कार खरीद सकते हैं. 

तो आखिर क्या ख़ास है इस मोटरसाइकिल में जो इसे इतना महंगा बनाती है. आइये जानते हैं पूरी डिटेल-

सबसे पहले बता दें कि, V-Strom 800DE में कंपनी ने 776 सीसी की क्षमता का पैरलल ट्विन डीओएचसी इंजन दिया है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

ये इंजन इतना पावरफुल है कि ये 84bhp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका पावर आउटपुट इंडिया में बेची जाने वाली किसी एंट्री लेवल कार के बराबर है.

कंपनी ने इस बाइक को तीन रंगों में पेश किया है, जिसमें चैंपियन येलो, ग्लॉस मैट मैकेनिक ग्रे और ग्लॉस स्पार्कल ब्लैक कलर शामिल है. 

इस मोटरसाइकिल में 5 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, इसके अलावा USB चार्जिंग पोर्ट, LED लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

सेफ्टी के तौर पर इस बाइक में सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (S.I.R.S.) दिया गया है, जिसमें सुजुकी ड्राइव मोड सेलेक्टर, सुजुकी ट्रैक्शन कंट्रोल, बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

इसमें अगले हिस्से में 21 इंच और पीछे की तरफ 17 इंच का व्हील दिया गया है जो कि ब्लॉक पैटर्न टायर्स से लैस हैं. बाइक में आपको 20 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. 

हार्डवेयर की बात करें तो फ्रंट में शोवा अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. इसके अलावा 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस इसे और बेहतर बनाता है.