VIDEO: ट्रैक्टर को खींच ले गई स्कॉर्पियो! आनंद महिंद्रा बोले- ऐसा कम्पटीशन...

9 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और दिग्गज़ उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वो 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर रोचक पोस्ट करते रहते हैं. 

आनंद महिंद्रा ने आज एक बेहद ही रोचक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें एक ट्रैक्टर को महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन खींचता हुआ नज़र आ रहा है.

आमतौर पर जब कोई बड़ी गाड़ी यहां तक कि ट्रक, बस इत्यादि भी कभी खेत, कीचड़ या गढ्ढे में फंस जाते हैं तो उन्हें निकालने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है.

लेकिन यहां मामला बिल्कुल उलट नजर आ रहा है. वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- "मुझे ऐसी प्रतियोगिताएं (कम्पटीशन) पसंद हैं जहां हमारा ब्रांड जीतता है... किसी भी तरह से."

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है. लोग इस पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा "ये बुल फाइट की तरह है."

बता दें कि, इस वीडियो में जो ट्रैक्टर दिखाई दे रहा है वो स्वराज ब्रांड का है. स्वराज ट्रैक्टर्स का मालिकाना हक भी महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास ही है.

पंजाब ट्रैक्टर्स भारत में एग्रीकल्चर ट्रैक्टरों का निर्माण करने वाली पहली कंपनी थी. इसी कंपनी ने साल 1974 में पहले स्वराज ट्रैक्टर को लॉन्च किया था. 

पहले इसे पंजाब ट्रैक्टर्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. 2007 में महिंद्रा ग्रुप द्वारा अधिग्रहण के बाद 2009 में इसका नाम बदलकर स्वराज डिवीज़न कर दिया गया.