31 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
सोशल मीडिया के इस दौर में लोग फॉलोवर्स और लाइक्स बढ़ाने के चक्कर में कुछ भी करने को तैयार हैं. ऐसा ही एक मामला केरल में भी देखने को मिला है.
जहां एक शख्स को सड़क पर दौड़ती एसयूवी को स्विमिंग पूल बना कर वीडियो बनाना भारी पड़ गया. वीडियो के वायरल होने के बाद उक्त शख्य के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है.
Credit: Sanju Techy/YT
दरअसल, संजू टेकी नाम एक यूट्यू हैंडल से एक ब्लॉग वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किया गया. जिसमें टाटा सफारी एसयूवी के भीतर कई लीटर पानी भर कर स्विमिंग पूल बनाया गया था.
Credit: Sanju Techy/YT
इतना ही नहीं, ये यूट्यूबर एसयूवी में बने स्विंमिंग पूल में बैठकर बाकायदा वीडियो शूट कर रहा था और उसका साथी फर्राटे से गाड़ी को सड़क पर दौड़ा रहा था.
Credit: Sanju Techy/YT
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया. जिसके बाद केरल मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट ने बुधवार को वीडियो को संज्ञान में लेते हुए यूट्यूबर के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है.
Credit: Sanju Techy/YT
जानकारी के अनुसार डिपार्टमेंट ने वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस और यूट्यूबर के वाहन का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया है.
इतना ही नहीं, व्लॉगर और कार में मौजूद अन्य लोगों को अलप्पुझा सरकारी मेडिकल कॉलेज में सामाजिक सेवा करने और सड़क नियमों पर प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने के लिए भी कहा गया है.
Credit: Sanju Techy/YT
व्लॉगर ने अपनी टाटा सफारी एसयूवी के अंदर तिरपाल शीट का इस्तेमाल करके एक 'पूल' बनाया और उसमें पानी भर दिया. बताया जा रहा है कि, व्लॉगर ने मलायालम फिल्म आवेशम से प्रेरित होकर ऐसा किया है.
Credit: Sanju Techy/YT
बताया जा रहा है कि, व्लॉगर ने मलायालम फिल्म आवेशम से प्रेरित होकर ऐसा किया है. दरअसल, फहाद फासिल अभिनीत मलायालम फिल्म आवेशम में भी कुछ ऐसा ही दृश्य दिखाया गया है.
ये रहा वो वीडियो:
Credit: Sanju Techy/YT