5 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. बारबाडोस की धरती पर साउथ अफ्रीका को पटखनी दे वापस लौटे रोहित के रणबांकुरो का पूरा देश स्वागत कर रहा है.
Credit: BCCI/X
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन क्रिकेट टीम के स्वागत में भारी जन-सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने फैंस की भारी भीड़ का वीडियो भी शेयर किया.
Credit: HardikPandya/IG
निश्चित तौर पर इस ऐतिहासिक जीत के पीछे पूरी भारतीय टीम की मेहनत है. लेकिन हार्दिक पांड्या के लिए बीता कल जिंदगी की सबसे यादगार शामों में से एक रही होगी.
Credit: BCCI/X
इसी ग्राउंड पर एक समय हार्दिक के परफॉर्मेंस को लेकर कड़ी आलोचना हुई थी. लेकिन उसी मैदान में फैंस ने हार्दिक का जोरदार स्वागत किया है.
Credit: HardikPandya/IG
हार्दिक पांड्या अपने बेहतरीन क्रिकेट के अलावा लग्ज़री लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक कारें शामिल हैं. देखें लिस्ट-
Credit: HardikPandya/IG
हार्दिक के कलेक्शन में सबसे ख़ास कारों में से एक लैम्बोर्गिनी हुराकेन ईवीओ शामिल है. इस कार की कीमत 3.2 करोड़ रुपये है और ये कार 2.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
हार्दिक के गैराज में मर्सिडीज़ बेंच एएमजी जी 63 भी है. जिसकी शुरुआती कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. इसके टॉप-स्पैक ग्रैंड एडिशन में 4.0 लीटर V8 इंजन मिलता है.
Credit: HardikPandya/IG
सेलिब्रिटीज़ के बीच रेंज रोवर की कारें ख़ासी मशहूर हैं. हार्दिके कलेक्शन में Vogue एसयूवी शामिल है, जिसकी कीमत 2.3 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
एक लग्ज़री सेडान के बिना किसी का कलेक्शन पूरा नहीं हो सकता है. हार्दिक के पास भी ऑडी ए6 है. 7 गियर वाली इस सेडान कार की शुरुआती कीमत 61 लाख रुपये है.
लेम्बोर्गिनी के बार हार्दिक के गैराज की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस फैंटम है. 9.5 करोड़ की कीमत वाली इस लग्ज़री कार में 6.8 लीटर का V8 इंजन दिया गया है.