Lamborghini से लेकर Rolls Royce तक! जोरदार है हार्दिक पांड्या का कार कलेक्शन

5 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. बारबाडोस की धरती पर साउथ अफ्रीका को पटखनी दे वापस लौटे रोहित के रणबांकुरो का पूरा देश स्वागत कर रहा है. 

Credit: BCCI/X

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन क्रिकेट टीम के स्वागत में भारी जन-सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने फैंस की भारी भीड़ का वीडियो भी शेयर किया.

Credit: HardikPandya/IG

निश्चित तौर पर इस ऐतिहासिक जीत के पीछे पूरी भारतीय टीम की मेहनत है. लेकिन हार्दिक पांड्या के लिए बीता कल जिंदगी की सबसे यादगार शामों में से एक रही होगी. 

Credit: BCCI/X

इसी ग्राउंड पर एक समय हार्दिक के परफॉर्मेंस को लेकर कड़ी आलोचना हुई थी. लेकिन उसी मैदान में फैंस ने हार्दिक का जोरदार स्वागत किया है. 

Credit: HardikPandya/IG

हार्दिक पांड्या अपने बेहतरीन क्रिकेट के अलावा लग्ज़री लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक कारें शामिल हैं. देखें लिस्ट- 

Credit: HardikPandya/IG

हार्दिक के कलेक्शन में सबसे ख़ास कारों में से एक लैम्बोर्गिनी हुराकेन ईवीओ शामिल है. इस कार की कीमत 3.2 करोड़ रुपये है और ये कार 2.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

Lamborghini Huracan EVO

हार्दिक के गैराज में मर्सिडीज़ बेंच एएमजी जी 63 भी है. जिसकी शुरुआती कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. इसके टॉप-स्पैक ग्रैंड एडिशन में 4.0 लीटर V8 इंजन मिलता है.

Mercedes AMG G63

Credit: HardikPandya/IG

सेलिब्रिटीज़ के बीच रेंज रोवर की कारें ख़ासी मशहूर हैं. हार्दिके कलेक्शन में Vogue एसयूवी शामिल है, जिसकी कीमत 2.3 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

Range Rover Vogue

एक लग्ज़री सेडान के बिना किसी का कलेक्शन पूरा नहीं हो सकता है. हार्दिक के पास भी ऑडी ए6 है. 7 गियर वाली इस सेडान कार की शुरुआती कीमत 61 लाख रुपये है.

Audi A6

लेम्बोर्गिनी के बार हार्दिक के गैराज की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस फैंटम है. 9.5 करोड़ की कीमत वाली इस लग्ज़री कार में 6.8 लीटर का V8 इंजन दिया गया है.

Rolls Royce Phantom