2 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मात देकर विश्व कप का खिताब जीत कर इतिहास रच दिया है. फाइनल में कोहली की विराट पारी और गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग के अलावा एक कैच की भी खूब चर्चा हो रही है.
सूर्यकुमार यादव के उस मैच विनिंग कैच को शायद ही कोई भूल सकता है, जिसने मैच भारत की झोली में डाला. फैंस के बीच SKY के नाम से मशहूर सूर्यकुमार को लग्ज़री कार-बाइक्स का भी खूब शौक है.
Credit: ICC
SKY के गैराज में एक से बढ़कर एक कार और बाइक्स शामिल हैं. तो आइये देखें सूर्यकुमार के कलेक्शन की एक लिस्ट-
Credit: Surya Kumar Yadav/IG
सूर्यकुमार के गैराज में अपने समय की निसान की मशहूर एसयूवी निसान जोंगा शामिल है. ये उनके कलेक्शन की सबसे पुरानी कारों में से एक है. कंपनी ने 1999 में इसे भारत में डिस्कंटीन्यू कर दिया था.
BMW XM को सूर्यकुमार ने हाल ही में अपने गैराज में शामिल किया है. 4.4 लीटर टर्बो V8 पेट्रोल इंजन से लैस इस कार की शुरुआती कीमत 2.60 करोड़ रुपये है. इसका इंजन 653Bhp की पावर जेनरेट करता है.
किसी बड़ी शख़्सियत के गैराज में रैंज रोवर न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. सूर्यकुमार के पास रैंज रोवर वेलार एसयूवी है, जिसकी शुरुआती कीमत 87.90 लाख रुपये है.
मिनी कूपर अपने क्यूट लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. कभी-कभी सूर्यकुमार अपनी इस लग्ज़री मिनी कार से सफर करते देखे जाते हैं. इसकी कीमत 41.95 लाख रुपये है.
सूर्य के पास मर्सिडीज बेंज की ये 7-सीटर एसयूवी भी है. इसका 3.0 लीटर इंजन 362Hp की पावर जेनरेट करता है. इसकी शुरुआती कीमत 1.32 करोड़ रुपये है.
कारों के अलावा सूर्यकुमार को लग्ज़री बाइक का भी शौक है. उनके पास BMW की ये धांसू बाइक भी है. 999 सीसी के इंजन से लैस इस बाइक की कीमत 20.75 लाख रुपये है.
Credit: Surya Kumar Yadav/IG