लीकेज का डर न आग का खतरा! आ रही है Tata की सस्ती CNG कार

By: Aajtak Auto

टाटा मोटर्स जल्द ही बाजार में अपनी नई Altroz CNG को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस कार में जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स दे रही है.

कंपनी ने इस कार की ऑफशियल बुकिंग शुरू कर दी है, इसे ग्राहक 21,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. 

Altroz CNG को कुल 6 वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है, जिसमें से तीन वेरिएंट्स में सनरूफ दिए जाएंगे.

Altroz CNG को कुल 6 वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है, जिसमें से तीन वेरिएंट्स में सनरूफ दिए जाएंगे.

इसमें वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगा, आप एक आवाज देंगे और इसका इलेक्ट्रिक सनरूफ खुलेगा और बंद होगा. 

 इसमें में 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. 

इसके फ्यूल लीड में एक माइक्रो स्विच दिया है, जब आप पेट्रोल या सीएनजी भरवाने जाते हैं तो ये माइक्रो स्विच कार के इग्निशन को बंद कर देता है. 

इसमें CNG लीक डिटेक्शन सिस्टम भी दिया गया है, यदि सीएनजी लीक होने का खतरा होता है तो इसका सिस्टम ऑटोमेटिक कार को सीएनजी मोड से पेट्रोल पर स्विच कर देता है. 

इसमें CNG लीक डिटेक्शन सिस्टम भी दिया गया है, यदि सीएनजी लीक होने का खतरा होता है तो इसका सिस्टम ऑटोमेटिक कार को सीएनजी मोड से पेट्रोल पर स्विच कर देता है. 

इसमें थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन सिस्टम दिया गया है, जो कि किसी भी आपात स्थिति के दौरान तत्काल CNG की सप्लाई रोक देता है. 

इस कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

बाजार में ये कार मुख्य रूप से Maruti Baleno को टक्कर देगी. 

इसमें डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, इसमें 30-30 लीटर के दो सिलिंडर दिए गए हैं. जिससे बूट में बेहतर स्पेस मिलता है.

आम CNG कारों से अलग इसमें आपको बेहतर लगेज स्पेस मिलता है. जो कि इस कार को और भी बेहतर बनाता है.

कंपनी बहुत जल्द ही इस कार की कीमतों का खुलासा करेगी, और उम्मीद की जा रही है कि इसे कम से कम कीमत में पेश किया जाएगा.