27 January 2024
BY: Aaj Tak Auto
Tata Motors अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप को तेजी से मजबूत करने में लगी है. हाल ही में कंपनी ने अपने चौथे इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर Punch EV को लॉन्च किया था.
अब ख़बर आ रही है कि कंपनी एक और इलेक्ट्रिक कार को बाजार में उतारने की तैयारी में है. ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार टाटा मोटर्स 2025 तक अपनी Altroz EV को पेश करेगी.
प्रीमियम हैचबैक के तौर पर मशहूर Tata Altroz सबसे सेफेस्ट हैचबैक मानी जाती है, अब कंपनी इसे इलेक्ट्रिक अवतार में उमारने की योजना बना रही है.
बता दें कि, साल 2019 जेनेवा मोटर शो के दौरान कंपनी ने Altroz EV को पेश किया था, उस वक्त ही ये कार काफी हद तक प्रोडक्शन रेडी मॉडल के काफी नजदीक थी.
बताया जा रहा है कि, Altroz EV कंपनी के मौजूदा ऑर्किटेक्चर (Acti.EV) पर बेस्ड हो सकती है, इसमें पंच के ही तर्ज पर 25kWh और 35kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है.
हालांकि अभी इसके रेंज इत्यादि के बारे में किसी डिटेल की पुष्टी नहीं है, लेकिन संभव है कि इसे भी दो बैटरी पैक में 315 किमी और 421 किमी रेंज के साथ पेश किया जाए.
Punch EV के ही तर्ज पर ही अल्ट्रॉज इलेक्ट्रिक 82-122hp का इलेक्ट्रिक मोटर दिया जा सकता है, बहरहाल, अभी इसके बारे में बहुत सी जानकारियों का सामने आना बाकी है.
लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन संभव है कि इसे 11 लाख से 15.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जाए.
Tata Punch EV की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.