लॉन्च की इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली सस्ती कार
BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स ने अपनी मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz के लाइन-अप में दो नए वेरिएंट्स 'XM' और 'XM(S)' को शामिल किया है. इन दोनों वेरिएंट्स में कंपनी इलेक्ट्रिक सनरूफ सहित कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है.
टाटा अल्ट्रॉज के 'XM' वेरिएंट की कीमत 6.90 लाख रुपये और 'XM(S)' वेरिएंट की कीमत 7.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. जो कि इसे इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस किफायती कार बनाता है.
इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. यह इंजन 88PS की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Altroz XM वेरिएंट में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, हाइट-एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रिक-एड्जेस्टेबन और फोल्डेबल ओआरवीएम जैसी सुविधाएं दी गई हैं. वहीं XM(S) वेरिएंट में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया जा रहा है.
अल्ट्रोज़ में अब पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में बतौर स्टैंडर्ड सभी चार पावर विंडो और रिमोट कीलेस एंट्री से लैस है. इसके अलावा, टाटा ने एक्सएम+ और एक्सएम+एस वेरिएंट में रिवर्स कैमरा, हाइट-एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट और क्रूज़ कंट्रोल जोड़ा है.
ये देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार है, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस प्रीमियम हैचबैक कार को 5-स्टार रेटिंग मिली है.
हाल ही में कंपनी ने Altroz के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
ये देश की पहली सीएनजी कार है, जिसमें डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे आपको कार के बूट स्पेस (Boot Space) से कोई समझौता नहीं करना होगा.
टाटा मोटर्स ने इसमें 30-30 लीटर के दो सीएनजी टैंक दिए हैं जिसे बूट में एक प्लेट के नीचे जगह दी गई है. इससे आपको कार के बूट में तकरीबन 210 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है.