FRONX... i20 सब हो गए पीछे! TATA की ये कार बनी सबसे फास्टेस्ट हैचबैक

28 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी नई हैचबैक कार Altroz Racer को लॉन्च किया था.

टाटा की इस प्रीमियम हैचबैक कार ने अब एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है. ये देश की सबसे फास्टेस्ट यानी तेज रफ्तार हैचबैक कार बन गई है. 

टाटा की इस कार ने तमिलनाडु के कोयम्बटूर CoASTT रेस ट्रैक पर ये कारनाम किया है. जिसके बाद कार का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है.

इस कार ने अपने दो सबसे मतबूत प्रतिद्वंदियों मारुति फ्रांक्स और हुंडई आई20 को पछाड़ते हुए महज 2 मिनट 21 सेकंड में लैप पूरा कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 

टाटा की इस प्रीमियम हैचबैक कार को मशहूर भूतपूर्व LeMans कार रेसर नरायण कार्तिकेयन ड्राइव कर रहे थें. 

इस कार को हाल ही में टाटा मोटर्स ने 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया था. इसमें 1.2 लीटर, थ्री-सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 120Ps की पावर जेनरेट करता है.

इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. मूल रूप से ऑल्ट्रॉज पर बेस्ड इस रेसर वर्जन कार को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें आर1, आर2 और आर3 शामिल हैं.

फीचर्स के तौर पर इस कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 26.03 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 17.78 सेमी टीएफटी डिजिटल क्लस्टर शामिल है.

इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, 6 एयरबैग, IRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एयर प्यूरीफायर, वॉयस असिस्ट के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ,  स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल इसे और बेहतर बनाते हैं.