1 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स ने आज दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी एक्सपो में अपने वाहनों के कई शानदार कॉन्सेप्ट मॉडलों को पेश किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक, डीजल, सीएनजी कारें शामिल हैं.
टाटा मोटर्स ने आज अपनी नई Altroz Racer कार को पेश किया है, जो कि रेगुलर मॉडल पर ही बेस्ड रेसिंग वर्जन है. कंपनी ने इस हैचबैक को और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन दिया है.
Altroz Racer को कंपनी ने बीते साल ऑटो एक्सपो के दौरान भी दिखाया था. हालांकि इस बार इस कार का लुक और भी ज्यादा स्पोर्टी नज़र आ रहा है.
इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 118Bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
अल्ट्रोज़ रेसर में डुअल-टोन पेंट थीम, कार के सेंटर बोनट पर सफेद धारियां, 'रेसर' बैजिंग, नए 16-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और एक ब्लैक-आउट हुड मिलता है.
कार के भीतर कंपनी ने 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, सीटों पर ऑरेंज कलर की स्टीचिंग और 'Racer' बैजिंग दी गई है.
अन्य फीचर्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पिछले हिस्से में बैठने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रियर AC वेंट्स और वायरलेस चार्जर, हेड अप डिस्प्ले (HUD) और 7 इंच का डिजिटल क्लस्टर दिया गया है.
हालांकि अभी कंपनी ने इस कार को बिक्री के लिए लॉन्च नहीं किया है, लेकिन रेसिंग और परफॉर्मेंस वर्जन होने के नाते इस कार की कीमत रेगुलर मॉडल से ज्यादा होगी, जो कि 6.60 लाख रुपये से शुरू होती है.